केरल में आदिवासी युवक की हत्या मामले पर वीरेंद्र सहवाग ने किया विवादित ट्वीट, फिर मांगी माफी

मधु गांव के पास के ही जंगल में रहता था और उसके ऊपर आरोप है कि वह खाने के लिए लोकल शॉप्स से सामान चुराया करता था. माना जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. गुरुवार को गांव के लोगों ने उसे पकड लिया और बंधक बनाकर घंटों तक पीटा.

केरल में आदिवासी युवक की हत्या मामले पर वीरेंद्र सहवाग ने किया विवादित ट्वीट, फिर मांगी माफी

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सहवाग ने आदिवासी पुरुष की भीड़ द्वारा हत्‍या किए जाने की निंदा की थी
  • सहवाग ने ट्वीट पर सफाई दी और माफी भी मांगी
  • मधु पर खाने के लिए लोकल शॉप्स से सामान चुराने का आरोप था
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को ट्वीट करके केरल में एक आदिवासी पुरुष की भीड़ द्वारा हत्‍या किए जाने की निंदा की थी. हालांकि बाद में उन्‍होंने इस ट्वीट पर सफाई दी और माफी भी मांगी. 

इंग्लैंड की हार के बाद जेम्स एंडरसन पर वीरेंद्र सहवाग का तंज

मधु गांव के पास के ही जंगल में रहता था और उसके ऊपर आरोप है कि वह खाने के लिए लोकल शॉप्स से सामान चुराया करता था. माना जा रहा है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. गुरुवार को गांव के लोगों ने उसे पकड लिया और बंधक बनाकर घंटों तक पीटा. कुछ लोगों ने उस वक्त सेल्फी भी ली. शाम को किसी ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने उसको पकड़ा तो उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे करीब शाम 5 बजे अस्पताल ले जाया गया. उसी वक्त उसकी अप्राकृतिक मौत मौत हो गई. 

वीरेंद्र सहवाग ने साधा विराट कोहली पर निशाना, कहा- टीम में ऐसा कोई नहीं, जो कप्‍तान को गलती बता सके

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से काफी आहत हुए हैं. इस मामले में मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीड़ित के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

इस मामले में सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि यह सभ्‍य समाज के लिए कलंक की तरह है. उन्‍होंने ट्वीट पर तीन आरोपियों के नाम भी लिखे जो मुस्लिम हैं. यह व्यापक रूप से मुसलमानों द्वारा एक हिन्‍दू की हत्‍या का मामला लगा. आठ घंटे के अंदर सहवाग के ट्वीट पर तीन हजार लोगों ने जवाब दिया. अधिकतर लोगों ने कहा कि आप इस भयावह अपराध के पीछे धर्म क्‍यों देख रहे हैं. कई आरोपियों में से आपने सिर्फ तीन लोगों ने नाम को चुना. पुलिस इस मामले में अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

हालांकि बाद में सहवाग ने बाद में इस मामले में बाद में माफी मांगी. सहवाग ने दूसरे ट्वीट पर लिखा, गलती को नहीं मानना दूसरी गलती है. मैं माफी चाहूंगा कि मुझसे और लोगों के नाम अधूरी जानकारी की वजह से छूट गए मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगता हूं लेकिन मेरा ट्वीट किसी भी तरह से सांप्रदायिक नहीं था. हत्यारे धार्मिक रूप से अलग भले हों लेकिन हिंसक मानसिकता की वजह से वे एक हैं.

VIDEO: सहवाग सिखाएंगे ज़िंदगी की गुगली पर छक्के लगाना
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com