व‍िराट कोहली को लेकर महान कप‍िल देव की राय से वीरेंद्र सहवाग सहमत नहीं, कही यह बात..

Virat Kohli: कप‍िल देव ने कहा था क‍ि ऐसा लगता है क‍ि व‍िराट के रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है और उनको अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है. बहरहाल, कप‍िल देव की इस राय से वीरू सहमत नहीं हैं. सहवाग ने कहा, 'जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो आपके ल‍िए कुछ काम नहीं आता. ऐसा नहीं है क‍ि व‍िराट इस स्‍थ‍ित‍ि से बाहर आने के ल‍िए प्रयास नहीं कर रहे लेक‍िन क‍िस्‍मत उनका साथ नहीं दे रही.'

व‍िराट कोहली को लेकर महान कप‍िल देव की राय से वीरेंद्र सहवाग सहमत नहीं, कही यह बात..

Virender Sehwag ने व‍िराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर अपनी राय रखी है

खास बातें

  • सहवाग बोले, यह हैंड-आई कोआर्ड‍िनेशन की समस्‍या नहीं
  • यह परेशानी समय के साथ आती है, रातोंरात नहीं
  • यह खराब फॉर्म का नतीजा, व‍िराट अच्‍छी गेंद पर आउट हुए हैं

Virender Sehwag: टीम इंड‍िया के पूर्व क्र‍िकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज (New Zealand vs India Test Series ) के दौरान बल्‍ले से खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना के केंद्र में आए व‍िराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव क‍िया है. न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज में व‍िराट दो टेस्‍ट की चार‍ पार‍ियों में म‍हज 38 रन ही बना पाए थे और उनका स्‍कोर 9.5 का रहा. व‍िराट के प्रदर्शन को लेकर महान हरफनमौला कप‍िल देव (Kapil Dev) ने कहा था क‍ि ऐसा लगता है क‍ि व‍िराट के रिफ्लैक्सेस तथा हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है और उनको अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है. बहरहाल, कप‍िल देव की इस राय से वीरू सहमत नहीं हैं (Virender Sehwag reacts to Virat Kohli's form). सहवाग ने कहा, 'जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो आपके ल‍िए कुछ काम नहीं आता. ऐसा नहीं है क‍ि व‍िराट इस स्‍थ‍ित‍ि से बाहर आने के ल‍िए प्रयास नहीं कर रहे लेक‍िन क‍िस्‍मत उनका साथ नहीं दे रही.'

बहुत लोग विराट कोहली पर उंगली उठा रहे, पर कीवी टिम साउदी कर रहे हैं बचाव

सहवाग ने यह राय Sportstar से बात करते हुए जताई. उन्‍होंने कहा, 'न‍िश्‍च‍ित रूप से व‍िराट कोहली हैंड-आई कोआर्ड‍िनेशनल की समस्‍या से नहीं जूझ रहे. हैंड-आई कोआर्ड‍िनेशन की परेशानी समय के साथ आती है, रातों रात नहीं. मेरा मानना है क‍ि यह केवल फॉर्म में आई कमी का पर‍िणाम है. यह भी ध्‍यान में रखना चाह‍िए क‍ि वे अच्‍छी गेंदों पर आउट हुए हैं.' खराब दौर से गुजरने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'हर ख‍िलाड़ी इस फेस से गुजरता है. सचिन, लारा और स्‍टीव स्‍म‍िथ, सभी खराब फॉर्म के दौर से गुजर चुके हैं. मैंने भी इसका सामना क‍िया था और अपनी स्‍वाभाव‍िक खेल से समझौता क‍िए बगैर इस दौर से बाहर न‍िकला था. मुश्‍क‍िल दौर का सामना करते हुए आपको धैर्य रखना पड़ता है. मुझे पूरा यकीन है क‍ि कोहली इस दौर से बाहर न‍िकलने का रास्‍ता तलाश लेंगे. '


गौरतलब है क‍ि टेस्‍ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के पहले न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं चला. वह इस दौरे पर 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके. टेस्‍ट सीरीज में व‍िराट कोहली के खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन पर कमेंट करते हुए महान हरफनमौला कप‍िल देव (Kapil Dev) ने कहा था, "जब बड़े खिलाड़ी इनस्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो तब आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा अभ्यास करो. यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफलेक्सेस थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है. उन्होंने कहा, "18-24 के बीच आपकी आंखें एक दम शीर्ष स्तर पर रहती हैं. यह निर्भर करता है कि आप उन पर कैसे काम करते हैं."

कप‍िल ने कहा था, "जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है. अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड