सिर्फ हज़ार रुपये में गुजारा करता था सहवाग का परिवार, इंडियन आइडल में वीरू ने खोला राज

सिर्फ हज़ार रुपये में गुजारा करता था सहवाग का परिवार, इंडियन आइडल में वीरू ने खोला राज

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

शनिवार को सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर इंडियन आइडल के नौवें एपिसोड में वीरेंद्र सहवाग एक खास गेस्ट के रूप में दिखाई दिए. फराह खान, अनु मलिक और सोनू निगम के साथ सहवाग भी गानों का आनंद लेते हुए नज़र आए. इस एपिसोड में वीरेंद्र सहवाग ने अपने खेल, बचपन के संघर्ष और परिवार के बारे में कई बातें बताई.

1000 रुपये में गुजारा करता था वीरू का परिवार
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए काफी संघर्ष किया है. सहवाग ने कहा, 'जब मैं छोटा था, मेरी मां मेरे लिए सुबह चार बजे उठती थी, मेरा नाश्ता तैयार करती थी, मुझे तैयार करती थी और मम्मी यह सुनिश्चित करती थी कि मैं सबसे पहला पांच बजे की बस पकडूं. मेरे घर में गुजारा सिर्फ एक हज़ार रुपये में होता था. दो बहनें और एक छोटा भाई था और आज हर हफ्ते मेरी मां को 60,000 का इंजेक्शन लगता है. यह भगवान की देन है.'

पापा से ज्यादा मां रखती थी ख्याल
सहवाग का कहना था कि उनके पापा से ज्यादा मां ने उनका ख्याल रखा. सहवाग ने कहा, 'मेरे पाप मेरा ख्याल नहीं रख पाते थे. मां की भूमिका बहुत बड़ी होती है हर किसी की लाइफ में. जब मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला तो मैं अपने फादर को काम करने के लिए मना कर दिया था और कहा था आप को काम करने की जरुरत नहीं है. अब मैं आपकी देखभाल करूंगा.'

एक रन बनाकर भी खुश होते थे सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि एक रन बनाकर जब वह आउट होते थे तब भी वह खुश होते थे क्योंकि उनको यह लगता था कि वह जीरो पर आउट नहीं हुए हैं. सहवाग ने बताया कि वह क्लासिकल गानों के शौकीन नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि तेज खेलना और तेजी से गाड़ी चलना उन्‍हें पसंद है. सहवाग ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे भी इंडियन आइडल देखते हैं.

सहवाग जब बल्लेबाजी करते थे तब द्रविड़ खड़े रहते थे
सहवाग का कहना था कि शुरुआती दौर में जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान के अंदर जाते थे तब राहुल द्रविड़ खड़े रहते थे क्योंकि सहवाग को तेज खेलते हुए देखकर राहुल द्रविड़ को लगता था कि सहवाग कभी भी आउट होकर वापस आ सकते हैं. वह अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान के अंदर जाने के लिए खड़े रहते थे और कई मैच तक ऐसा चला.

सहवाग ने गाया किशोर कुमार का गाना
शो के दौरान सहवाग ने सोनू निगम के साथ मिलकर किशोर कुमार का एक गाना गाया. सोनू निगम से सहवाग ने इतना प्रभावित हुए कि उन्‍हें बोलना पड़ा कि, 'युवराज सिंह कहता था कि उसने कभी रिचर्ड्स की बल्लेबाजी नहीं देखी लेकिन वीरू को खेलते हुए देखा है. आज इसी तरह मैंने कभी किशोर कुमार को गाना गाते हुए नहीं देखा लेकिन सोनू निगम को देख रहा हूं.'

अपने स्कूल के बारे में बात करते हुए सहवाग ने बताया कि दो साल पहले उन्‍होंने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल शुरू किया था और उनके स्‍कूल के अब तक 22 ऐसे अलग अलग खिलाड़ी हैं जो नेशनल के साथ-साथ हरियाणा के लिए भी खेल चुके हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com