वीरेंद्र सहवाग का अनूठा अंदाज़ बरकरार, डेनिस लिली को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'गुण्डा'

वीरेंद्र सहवाग का अनूठा अंदाज़ बरकरार, डेनिस लिली को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'गुण्डा'

नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर न सिर्फ काफी सक्रिय हैं, बल्कि अपने अनूठे अंदाज़ और हास्यप्रद टिप्पणियों के लिए काफी तारीफें भी बटोर रहे हैं... वीरू ने पिछले कुछ दिनों में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और भारतीय वन-डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनूठे ही अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी थी, और सोमवार को एक बार फिर उन्होंने अपनी हास्य क्षमता का परिचय दिया, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर गेंदबाज सर डेनिस लिली को जन्मदिन की बधाई दी...

सोमवार को 67 साल के हो गए ऑस्ट्रेलिया के सर डेनिस लिली को जन्मदिन की बधाई देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "सर डेनिस लिली जी, जन्मदिन मुबारक हो... अगर लिली जी फिल्म 'गुण्डा' में होते, नाम हे मेरा लिली, कर देता हूं बैट्समैन की पैंट गीली..."
 


लिली को जन्मदिन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी याद किया, और उनकी उपलब्धियों को गिनाते हुए ट्वीट किया, "355 टेस्ट विकेट, सात बार मैच में 10 विकेट, औसत 23.92... महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ डेनिस लिली को जन्मदिन शुभ हो..."
 
वीरू जिन दिनों खेला करते थे, विपक्षी गेंदबाज़ घबराए हुए रहा करते थे, और जब तक वह आउट नहीं हो जाते थे, किसी को सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिलती थी... उनके चाहने वालों को वे किस्से याद हैं, और उन्होंने ट्विटर पर सहवाग को उनके इस अनूठे हास्य के लिए बहुत-से ट्वीट कर बधाइयां दीं...
 
इससे पहले भी, वीरेंद्र सहवाग कई क्रिकेटरों को जन्मदिन की बधाई देते वक्त इसी तरह का हास्य बिखेर चुके हैं... हाल ही में 10 जुलाई को महान भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते वक्त सहवाग ने कहा था, "अगर क्रिकेट कोई फिल्म होता, तो सुनील गावस्कर 'शोले' होते..."
 
उससे पहले, 7 जुलाई को भारतीय वन-डे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई देते हुए सहवाग ने जन्मदिन को 'नेशनल हेलीकॉप्टर डे' बताया था...
 
उससे भी कुछ ही दिन पहले आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में वीरेंद्र सहवाग के साथ खेल चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को बधाई देने के दौरान उन्होंने कहा था, "जब हम दिल्ली के लिए खेलते थे, मैं हमेशा सोचता था, यह केपी बॉल को सीपी तक पहुंचाएगा..." (केपी दरअसल केविन पीटरसन का संक्षिप्त रूप है, जबकि दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके को संक्षिप्त में सीपी कहा जाता है...)
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com