वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बनाया एमएस धोनी का स्केच, इस पर सहवाग ने किया यह कमेंट...

वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने बनाया एमएस धोनी का स्केच, इस पर सहवाग ने किया यह कमेंट...

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटों और एबी डिविलियर्स की यह फोटो फेसबुक पर साझा की...

खास बातें

  • वीरेंद्र सहवाग और धोनी के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते थे
  • वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर धोनी के बड़े फैन हैं
  • एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में की थी टीम इंडिया की कप्तानी
नई दिल्ली:

आपने एमएस धोनी (MS Dhoni) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बीच मनमुटाव की कई खबरें पढ़ी होंगी. कई बार यह भी कहा गया कि धोनी ने ही सहवाग को टीम से बाहर करवाया था और उनके रहते सहवाग की टीम में वापसी नहीं हो सकी और अंत में वीरू ने संन्यास ले लिया. सहवाग महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप-2011 जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं. क्रिकेट छोड़ने के बाद से सहवाग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और अपनी बल्लेबाजी की तरह ही ट्वीट्स से भी लोगों का मनोरंजन करने लगे. लोग उनके ट्वीट्स को हाथोंहाथ लेते हैं. कई बार तो वह फनी ट्वीट्स के माध्यम से भी गहरी बात कह जाते हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसके बाद सहवाग ने धोनी को लेकर भी कई ट्वीट किए और उनकी प्रशंसा की थी. इससे लगने लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह सहवाग के बड़े बेटे को भी माना जा रहा है. जाहिर है एक खिलाड़ी के रूप में धोनी की हर कोई सराहना करता रहा है, वहीं धोनी के फैन्स तो हर जगह मौजूद हैं.

कई क्रिकेटरों के बच्चे भी उनके फैन हैं. इन्हीं में से एक हैं सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर, जो धोनी को खासा पसंद करते हैं...  पिछले दिनों जब आर्यवीर ने धोनी का स्केच बनाया, तो सहवाग उसे अपने फैन्स से साझा किए बिना नहीं रह सके... साथ ही उन्होंने एक कमेंट भी किया...

'कैप्टन कूल' के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The untold Story) में एक डायलॉग है, जो काफी चर्चित रहा. 'मही मार रहा है'. फिल्म देखने के बाद तो यह सबके दिल में बस गया और हर कोई इसे दोहराता नजर आया. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पहले मैच से पहले ट्विटर पर 'माही मार रहा है' ट्रेंड होने लगा था . हालांकि पहले मैच में एमएस धोनी नहीं चल पाए, लेकिन कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने दिखा दिया कि आखिर फैन्स धोनी को लेकर क्यों क्रेजी रहते हैं.

 
virender sehwag son ms dhoni sketch, mahendra singh dhoni fans
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने एमएस धोनी का यह स्केच बनाया, जिस पर सहवाग ने शानदार कमेंट लिखा...

'नटराज' स्टाइल में दिख रहे एमएस धोनी...
जहां सब यह चर्चा कर रहे थे कि धोनी यदि बल्लेबाजी में नहीं चले, तो उनका करियर अब खत्म हो सकता है, वहीं इन सबसे बेखबर धोनी ने कटक में करिश्माई पारी खेली, जिसने उनके पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं. जाहिर है सहवाग के बेटे आर्यवीर भी इससे खुश हुए होंगे और उन्होंने धोनी का एक खास स्केच बना डाला... इस स्केच में धोनी 'नटराज' स्टाइल में शॉट खेलते नजर आ रहे हैं...

वीरेंद्र सहवाग ने बड़े बेटे आर्यवीर के द्वारा बनाया गया स्केच ट्विटर पर पोस्ट करते हुए धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी को याद करते हुए कहा, 'चित्र 1, मेरे बड़े बेटे आर्यवीर की ओर से  बनाया गया @msdhoni का स्केच है. यहां तक कि इस स्केच में भी माही मार रहा है... #जयनटराज'
हालांकि आप यह भी कह सकते हैं कि सहवाग ने इस ट्वीट से न केवल धोनी की प्रशंसा की है, बल्कि अपने बेटे की भी अप्रत्यक्ष रूप से सराहना कर दी है कि स्केच इतनी खूबसूरती से बनाया गया है कि उसमें वास्तविक धोनी नजर आ रहे हैं. खैर चाहे जो भी हो सहवाग के घर में धोनी के फैन को देखकर अच्छा लगा.

अक्‍सर लोगों को गुदगुदाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने कटक में खेली गई युवराज सिंह और धोनी की पारी को नोटबंदी से जोड़ते हुए ट्वीट किया था, जिसका आशय यह था कि केवल पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए हैं. धोनी और युवी जैसे पुराने खिलाड़ी नहीं.
 
जबसे धोनी ने कप्तानी छोड़ी है, तब से सहवाग ने उन पर कई ट्वीट किए हैं. सहवाग ने धोनी की शानदार स्टंपिंग वाले कुछ वीडियो भी शेयर किए थे और कहा था कि ऐसा केवल और केवल धोनी ही कर सकते हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com