कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ मुंबई ने कोलकाता को 8 विकटों से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर शनिवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे बैंगलोर और राजस्थान के बीच दुबई के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे दिल्ली और चेन्नई के बीच शारजाह के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते क्विंटन डी कॉक ने कहा कि ये एक बेहतरीन जीत है हमारे लिए| आगे बोले कि लेग साइड पर लगाये गए शॉट्स से मुझे काफी आत्मविश्वास आया| जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो मैंने संतुलन में रहकर क्रिकेट खेला और अपने शॉट्स लगाता चला गया| फिर बोले कि पिछले मुकाबले में मैं चूक गया था लेकिन आज मैंने कोई ग़लती नहीं की और अपनी ताक़त पर खेला|


मैच जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम काफी ख़ुश हैं कि हमने आज के मुकाबले को जीत लिया और पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर से टॉप पर पहुँच गए| आगे रोहित ने कहा कि पिच काफी शानदार थी और गेंद भी बल्ले पर बराबर आ रही थी| रोहित ने क्विंटन डी कॉक के बारे में कहा कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं| उन्होंने पिछले कुछ मैचों में रन तो किया था लेकिन वो अपनी बल्लेबाज़ी को आगे की ओर नही बढ़ा पा रहे थे| लेकिन आज जैसे ही उन्हें मौका मिला उसका उन्होंने पूरा फ़ायदा उठाया| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि अब हमारी नज़र प्ले ऑफ के ऊपर होगी| हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आने वाले और सभी मुकाबले में अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए जीत हासिल करें|

मुकाबले हारने के बाद बात करने आये इयोन मॉर्गन ने कहा कि ये एक निराशानजक हार है हमारे लिए| हमने शुरुआत में काफी विकेट गिरा लिए जिसके बाद से हम ठीक तरह से रिकवर नहीं कर पाए| आगे कहा कि फिर बल्लेबाज़ी करते हुए रन चेज़ में मुंबई ने एक ठोस शुरुआत कर दी जिसकी वजह से हम मुकाबले से पूरी तरह से बाहर हो गए|

क्विंटन डी कॉक की 78 रनों की नबाद पारी की दम पर मुंबई ने कोलकाता को 8 विकटों से बड़ी शिकस्त दे दिया और पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 के स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया| इससे पहले भी जब दोनों टीम आमने-सामने हुई थी तो मुंबई ने कोलकाता को 49 रनों से हरा दिया था| आज 149 रनों को हासिल करने मुंबई की टीम मैदान पर उतरी और छा गई| जिस तरह से रोहित शर्मा (35) ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी किया उससे टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुँच गई| हालाँकि रोहित शर्मा शिवम मावी की गेंद पर कार्तिक को कैच दे बैठे| लेकिन उससे टीम को ज़्यादा फ़र्क नही पड़ा| अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए क्विंटन डी कॉक (78) ने एक छोर से चौके और छक्के लगाते रहे| वहीँ उनका साथ देते हुए हार्दिक पांड्या 21 रन नबाद बनाते हुए टीम को जीत के पार पहुँचाया| कोलकाता की ओर से मात्र दो गेंदबाजों ने ही विकेट हासिल किया| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुल 6 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल जिनमे से उनके लिए सबसे सस्ते गेंदबाज़ रहे वरुण चक्रवर्ती (4-0-23-1) एक विकेट अपने नाम करते हुए कसी हुई गेंदबाज़ी की| उनका साथ देते हुए एक मात्र शिवम मावी के हाथ लगी विकेट|

16.5 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ लॉन्ग ऑफ़ पर सिंगल हासिल करते हुए मुंबई ने 8 विकटों से जीत लिया मुकाबला| कमाल का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन एक रन चेज़ में मुंबई के बल्लेबाजों द्वारा|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! स्कोर बराबर!!! महज़ 1 रन जीत से दूर मुंबई| इस गेंद पर हार्दिक ने पॉइंट की तरफ कट कर दिया और एक रन हासिल किया| MI vs KKR: Match 32: Hardik Pandya hits Chris Green for a 4! Mumbai Indians 148/2 (16.4 Ov). Target: 149; RRR: 0.30

16.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और रन हासिल किया| लक्ष्य से 5 रन दूर|

16.2 ओवर (1 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| एक ही रन मिला|

16.1 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को एक रन के लिए| 23 गेंद 7 रनों की दरकार|

15.6 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| 24 गेंद 8 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहो, हार्दिक यु ब्यूटी!!! शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| MI vs KKR: Match 32: It's a SIX! Hardik Pandya hits Pat Cummins. Mumbai Indians 141/2 (15.5 Ov). Target: 149; RRR: 1.92

15.4 ओवर (4 रन) ओहोहो!!! एक और क्लासिकल शॉट हार्दिक द्वारा| पिछले शॉट का एक्शन रिप्ले| इस बार गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और चौका हासिल किया| MI vs KKR: Match 32: Hardik Pandya hits Pat Cummins for a 4! Mumbai Indians 135/2 (15.4 Ov). Target: 149; RRR: 3.23

15.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!!! तीखा जवाब गेंदबाज़ द्वारा बौंकार लगाकर|

15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑन के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| MI vs KKR: Match 32: Hardik Pandya hits Pat Cummins for a 4! Mumbai Indians 131/2 (15.2 Ov). Target: 149; RRR: 3.86

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

मैच रिपोर्ट