यह ख़बर 03 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

उसेन बोल्ट के गेंदबाजी एक्शन से हैरान था : हरभजन सिंह

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दुनिया के दो महान खिलाड़ियों से दो महीने के भीतर मिलने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि पहले पेले और अब उसेन बोल्ट से बात कर पाए।

हरभजन सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के सबसे तेज व्यक्ति बोल्ट की बेंगलूर में कल प्रदर्शन मैच के दौरान गेंदबाजी से प्रभावित हैं।

जमैका के इस महान खिलाड़ी के साथ खेलने वाले हरभजन ने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट उसके खून में है। मुझे उसे करीब से देखने का मौका मिला और उसके गेंदबाजी करते हुए आते देखना शानदार था। गेंदबाजी करते हुए उसकी स्ट्राइड परफेक्ट थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि वह विश्व चैम्पियन एथलीट है। लेकिन, उसने जिस तरह गेंदबाजी की उससे मैं हैरान था। वह नैसर्गिक क्रिकेटर लग रहा था। संभवत: वह क्रिकेट खेलते हुए भी उतना ही सफल होता जितना एथलेटिक्स में है।'

फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील गए हरभजन को पेले से मिलने का मौका मिला था, लेकिन जमैका के एथलीट के साथ मुलाकात विशेष थी क्योंकि बोल्ट के साथ उन्हें लंबे समय तक बात करने का मौका मिला।

हरभजन ने कहा, 'बोल्ट जब मेरे और युवी के पास आया और बोला कि मैंने आपके मैच देखे हैं और आपको जानकर अच्छा लगा तो यह शानदार अहसास था। उससे बातचीत के जरिये यह जानकार काफी अच्छा लगा कि वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है।'

हरभजन को बोल्ट की सबसे अच्छी बात प्रशंसकों के साथ उनका घुलना मिलना लगी। उन्होंने कहा, 'बोल्ट जिस तरह से अपने प्रशंसकों से घुल मिल रहे थे, वह मेरे दिल को छू गया। यह हर सेलिब्रिटी के लिए एक सबक है कि प्रशंसकों ने ही हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। कार्यक्रम के बाद स्टेडियम के दूसरी ओर बड़ी संख्या में प्रशंसक थे जो बोल्ट को करीब से देखना चाहते थे।'
उन्होंने कहा, 'वह दूसरी तरफ गया और कम से कम सौ के साथ हाथ मिलाये। उन लड़के लड़कियों को इतने महान खिलाड़ी को करीब से देखकर कितना अच्छा लगा होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरभजन ने कहा, 'बोल्ट का बर्ताव सभी के लिए सबक है कि सितारा बनने के साथ आपको उससे जुड़ी तमाम चीजों को गरिमा के साथ स्वीकार करना होगा। उसने हमसे कहा कि अब वह अमेरिका जाएगा। मैदान से भीतर और बाहर अपने फर्ज को वह बखूबी अंजाम दे रहा है।'
हरभजन जल्दी ही चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के क्वालीफाइंग मैच खेलने रायपुर जाएंगे।