आंद्रे रसेल ने हिन्दी में गाया गाना- सुबह होने ना दे, मैं तेरा हीरो..तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का रहा ऐसा रिएक्शन

कोलोकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने ट्विटर अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हिन्दी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रसेल बॉलीवुड की फिल्म 'देसी बॉयज' का गाना 'सुबह होने ना दे' गा रहे हैं.

आंद्रे रसेल ने हिन्दी में गाया गाना- सुबह होने ना दे, मैं तेरा हीरो..तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का रहा ऐसा रिएक्शन

खास बातें

  • आंद्रे रसेल ने हिन्दी में गाया गाना
  • केकेआर ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
  • वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब किया जा रहा है पसंद

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell)  का आज बर्थडे है. ऐस में फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि आईपीएल (IPL 2020) में रसेल केकेआर (KKR) की टीम के सदस्य हैं. ऐसे में कोलोकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने ट्विटर अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हिन्दी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रसेल बॉलीवुड की फिल्म 'देसी बॉयज' का गाना 'सुबह होने ना दे' गा रहे हैं. जिस तरह से रसेल हिन्दी में बिना किसी मुश्किल के गा रहे हैं वो क्रिकेट फैन्स को हैरान कर रहा है. इस वीडियो में केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भी मौजूद हैं. आंद्रे रसेल आईपीएल में केकेआऱ के अहम खिलाड़ी हैं, उनके परफॉर्मेंस पर ही पूरी टीम एक तरह से निर्भर रहती हैं. बता दें रसेल ने अबतक अपने करियर में 56 वनडे, 49 टी-20 मैच खेले हैं और साथ ही 1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिली है. वहीं, बात करें आईपीएल की तो उनके नाम 64 मैच में 1400 रन दर्ज है जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में रसेल ने 186.41 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने का कमाल किया है. पिछले साल आईपीएल में रसेल की बल्लेबाजी कमाल की रही थी.

उन्होंने 14 मैच खेलकर 204.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 316 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था. इसके अलावा आईपीएल में छक्का जमाने के मामले में भी रसेल 14वें नंबर पर हैं. रसेल के नाम आईपीएल में कुल 120 छक्के दर्ज है. बता दें कि विस्फोटक क्रिस गेल ने आईपीएल में के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गेल के नाम 326 छक्के आईपीएल में दर्ज है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौतरलब है कि कोरोनोवायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस समय पूरे देश में COVID-19 का प्रकोप है. ऐसे में बीसीसीआई ने फैसला किया है कि जब तक देश में कोरोना का खतरा खत्म नहीं हो जाता आईपीएल को नहीं कराया जाएगा. भारत में कोरोना से 30 हार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.