मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया एक भी मैच खेलने, अब बल्लेबाज ने T-20 में 55 गेंद पर बनाए 154 रन, लगाए 20 छक्के..देखें Video

क्रिस लिन (Chris Lynn) को आईपीएल 2020 में (IPL 2020) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट टी-20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया और केवल 55 गेंदों पर 154 रन ठोक दिए.

मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया एक भी मैच खेलने, अब बल्लेबाज ने T-20 में 55 गेंद पर बनाए 154 रन, लगाए 20 छक्के..देखें Video

मुंबई इंडियंस ने नहीं दिया एक भी मैच खेलने, अब बल्लेबाज ने टी-20 में 55 गेंद पर बना डाले 154 रन, लगाए 20 छक्के..देखें Video

क्रिस लिन (Chris Lynn) को आईपीएल 2020 में (IPL 2020) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट टी-20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया और केवल 55 गेंदों पर 154 रन ठोक दिए. अपनी तूफानी पारी में लिन ने 20 छक्के जमाए. अपनी पारी के 155 रन में से 120 रन क्रिस लिन ने केवल छक्के जमाकर पूरे किए. सोशल मीडिया पर क्रिस की बल्लेबाजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो गेंदबाजों की भरपूर धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं. 155 रन की विस्फोटक पारी में लिन ने 20 छक्कों के अलावा 5 चौके भी जमाए. लिन ने यह कारनामा क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट टी-20 में क्लब टीम टूमबुल के लिए किया. उन्होंने यह पारी सनसाईन कोस्ट के खिलाफ खेली. क्रिस लिन की तूफानी पारी के दम पर टीम टूमबुल ने 6 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए. लिन के अलावा मैट रेनशॉ ने उनका शानदार साथ दिया.

श्रीसंत ने सुरेश रैना को कहा, 'आपका प्रोत्साहन और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है''

मैट रेनशॉ ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली. मैट रेनशॉ  और क्रिस लिन के बीच 149 रनों की शानदार पार्टनरशिप भी हुई. 267 रन का पीछा करने उतरी सनसाईन कोस्ट की टीम 7 विकेट पर 248 रन बनाए. सनसाईन कोस्ट की ओर से ब्लेक मैहर ने 35 गेंद पर शतक जमाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 


बता दें कि इस साल क्रिस लिन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. क्रिस लिन (Chris Lynn) टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. बिग बैश लीग में लिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. लिन ने ब्रिस्बेन हीट के लिए 75 पारियों में कुल 2332 रन बनाए हैं.

दूसरे वनडे से पहले स्मिथ हो गए थे बीमार, फिर भी बुरी हालत में मैदान पर उतरे और जमाया शतक

बता दें कि बिग बैश लीग का अगला सीजन 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2020 के ऑक्शन में क्रिस लिन को 2 करोड़ में खरीदकर मुंबई (Mumbai Indians) ने अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले वाले सीजन में लिन केकेआर की टीम (KKR) का हिस्सा रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​