जब 6 साल पहले Rohit Sharma ने वनडे में रचा था इतिहास, अकेले जड़े थे 264 रन..देखें Video

#OnThisDay: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इस दौर पर रोहित को छोटे फॉर्मेट का किंग माना जाता है. वनडे में रोहित शर्मा 3 दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं

जब 6 साल पहले Rohit Sharma ने वनडे में रचा था इतिहास, अकेले जड़े थे 264 रन..देखें Video

जब 6 साल पहले Rohit Sharma ने वनडे में रचा था इतिहास, अकेले जड़े थे 264 रन..देखें Video

खास बातें

  • 2014 में 3 नवंबर को रोहित ने खेली थी वनडे में 264 रन की ऐतिहासिक पारी
  • बीसीसीआई और आईसीसी ने ऐतिहासिक पारी का वी़डियो किया शेयर
  • रोहित शर्मा ने यादगार पारी में जमाए थे 33 चौके और 9 छक्के

#OnThisDay: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इस दौर पर रोहित को छोटे फॉर्मेट का किंग माना जाता है. वनडे में रोहित शर्मा 3 दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. आजसे 6 साल पहले द हिट मैन शर्मा (The HITMAN Rohit Sharma) ने वनडे का पहला दोहरा शतक 264 रन श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गॉर्डन में जमाया था. बीसीसीआई ने रोहित के उस ऐतिहासिक पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिया, 'आजके दिन 2014 (#OnThisDay) में रोहित ने वनडे में इतिहास रचते हुए 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. उस कमाल की पारी में हिट मैन ने 33 चौके और 9 छक्के जमाए थे.'

बीसीसीआई के अलावा आईसीसी (ICC) ने भी रोहित के द्वारा खेली गई इस बेमीसाल पारी का वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में कैसी बल्लेबाजी की थी. श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित के 264 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 404 रन का विशालकाय स्कोर बनाया था. श्रीलंका की टीम इस मैच में केवल 251 रन ही बना पाई थी. 

हिट मैन ने अपनी पारी में 173 गेंद का सामना किया था और 33 चौके और 9 छक्के जमाए थे. रोहित ने जहां 72 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था तो वहीं इसके बाद केवल 28 गेंद पर दूसरा पचासा ठोककर शतक पूरा किया था. इसके अगले 28 गेंद पर हिट मैन ने 150, अगले 25 गेंद पर 150 से 200 पर पहुंचे, 151 गेंद पर रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा किया था. इसके बाद आखिरी के 50 रन रोहित ने केवल 15 गेंद पर ही पूरे किए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​