
महमूदुल्लाह ने कहा, जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से हमारी लय बिगाड़ गई (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही
- जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से लय बिगड़ गई
- अगले मैच में हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे
निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मैच में बांग्लादेश टीम को बुधवार को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद बांग्लादेश टीम जीत के लिए जरूरी 177 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. मैच में उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि 176 रन का स्कोर चेज करने के लिए उनकी टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
महमूदुल्लाह ने कहा कि यदि कोई मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर तेजी से 20-30 रन बना देता तो स्थिति पलट सकती थी. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच पर ही दोनों टीमें के फाइनल में जाने की उम्मीद टिकी हुई हैं. (इनपुट: एजेंसी)