यह ख़बर 01 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गया वेस्टइंडीज का बल्लेबाज

खास बातें

  • वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाजी चेस्नी हफ्स 117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बनाने से बहुत करीब से चूक गए। हफ्स डर्बीशायर के लिए 1896 में बनाए गए जॉर्ज डेविडसन के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र पांच रन से चूक गए।
लीड्स (इंग्लैंड):

वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज चेस्नी हफ्स 117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बनाने से बहुत करीब से चूक गए। हफ्स डर्बीशायर के लिए 1896 में बनाए गए जॉर्ज डेविडसन के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र पांच रन से चूक गए।

हेडिंग्ले में डिविजन वन कंट्री चैम्पियनशिप के तहत यार्कशायर के खिलाफ जारी मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को हफ्स ने 270 रनों की पारी खेली। उन्होंने नौ घंटों तक चले दोहरे शतकीय पारी में 40 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हफ्स द्वारा बनाया गया यह स्कोर हेडिंग्ले के मैदान पर किसी भ्रमणकारी टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया काउंटी टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। उनके अलावा हेडिंग्ले के मैदार पर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन, इंग्लैंड के जॉन एडरीच तथा आस्ट्रेलिया के डैरेन लीमैन ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।