इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, वायरस के डर से तीन क्रिकेटरों ने अपना नाम लिया वापस

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, वायरस के डर से तीन क्रिकेटरों ने अपना नाम लिया वापस

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

खास बातें

  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
  • वेस्टंडीज के 3 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना
  • 8 जुलाई को खेला जाना है पहला टेस्ट मैच

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (Cricket West Indies) ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. हैरानी की बात ये है कि वेस्टइंडीज की टीम में शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल को जगह नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनों कैरेबियाई खिलाड़ियों ने माहामारी के बीच इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया है. बता दें कि इंग्लैंड बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज का आगाज 8 जुलाई को होगा, जब वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने एजेस बाउल के मैदान पर उतरेगी. वेस्टइंडीज बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 11 रिजर्व प्लेयर्स के नाम का भी ऐलान किया है. वेस्टइंडीज टीम 8 जून को इंग्लैंड रवाना होगी.

बता दें कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 14 दिनों तक क्लारेंटाइन में रहने वाले हैं. क्लारेंटाइन में रहने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एगेस बाउल के लिए रवाना होगें, जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. 

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है
जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकेम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमर होल्डर, जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रिफर, केमर रोचेर


रिजर्व प्लेयर
सुनील अम्ब्रिस, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, कीन हार्डिंग, काइल मेयर्स, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शेन मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशन थॉमस, जोमेल वार्रिकान

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

जो रूट की जगह बेन स्टोक्स कर सकते हैं पहले टेस्ट में कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 से 12 जुलाई के बीच खेला जाएगा. बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की वाइफ कैरी प्रेग्‍नेंट हैं और हो सकता है कि वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएं. ऐसे में बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी कर सकते हैं. बता दें कि स्टोक्स इस समय इंग्लैंड टीम के उपकप्तान हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था