वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई होल्डर के लगातार दूसरे ओवर की समाप्ति,

14.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|


14.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

14.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

14.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

14.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, सीधा फील्डर की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

13.6 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई बॉल, कोहली उसे मिड ऑफ की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

13.5 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल, इस बार राहुल उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर के बाई तरफ से गई 2 रन लेने में हुए कामयाब राहुल|

13.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करते हुए सिंगल पूरा किया|

13.3 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, राहुल उसे सामने की तरफ खेला रन का मौका नही बन पाया|

13.2 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, कोहली उसे मिड ऑन की तरफ पुश किया 1 रन मिला|

13.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल, कोहली उसे डिफेंड कर दिया|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

12.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! लगातार पांचवीं डॉट बॉल!! पॉइंट की दिशा में गेंद को पंच किया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|

12.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचा लेकिन अंत में रिव्यु नहीं लिया, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, पड़ने के बाद अंदर की तरफ ई थी गेंद, डिफेंड करने गए और लाइन से पूरी तरह से बीट हुए, रिप्ले देखने में पता चला कि गेंद विकेट लाइन के ऊपर से निकल रही थी|

12.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ गए, रन का मौका नहीं बन पाया|

12.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर सीधे बल्ले से गेंद को खेला, गैप इस बार भी नहीं ढून्ढ पाए बल्लेबाज़|

12.1 ओवर (0 रन) शानदार शुरुआत होल्डर द्वारा, जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ राहुल ने सही समय पर सीधे बल्ले से खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

जेसन होल्डर गेंदबाजी के लिए आये..

11.6 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, कोहली उसे कट करने गई पॉइंट की दिशा में बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल, गई थर्ड मैन की तरफ फील्डर वहां मौजूद नही मिला चार रन| WI vs IND: Match 34: Virat Kohli hits Fabian Allen for a 4! India 62/1 (12.0 Ov). CRR: 5.16

11.5 ओवर (0 रन) फुल ल्नेथ की बॉल, कोहली उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, फील्डर के हाथ में गई रन का मौका नही बन पाया|

11.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, राहुल उसे डिफेंड कर दिया|

11.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद,कोहली उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, 1 रन मिला|

11.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, कोहली उसे सामने की तरफ खेला रन नही बन पाया गेंदबाज़ उसे फील्ड किया|

फेबियन एलन गेंदबाजी के लिए आये..

10.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

10.5 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| WI vs IND: Match 34: KL Rahul hits Oshane Thomas for a 4! India 56/1 (10.5 Ov). CRR: 5.16

10.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेला, रन पूरा कर दिया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ टीम इंडिया के 50 रन पूरे हुए, कमाल की बल्लेबाज़ी कोहली द्वारा, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया, गैप में गई गेंद और चार रन मिल गए| WI vs IND: Match 34: Virat Kohli hits Oshane Thomas for a 4! India 51/1 (10.3 Ov). CRR: 4.85

10.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, बैकफुट से कवर्स की दिशा में कोहली ने पुश किया, रन का मौका नहीं बन पाया|