वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

19.5 ओवर (0 रन) निकोलस पुरन को केदार जाधव : 0 रन


19.4 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाह अलेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए, रन का मौका नहीं बन पाया|

19.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

19.2 ओवर (4 रन) चौका!! कट किया पॉइंट और बैकवर्ड पॉइंट के बीच से और गेंद को गैप में धकेला, फील्डर से दूर रही गेंद और चौका मिल गया| WI vs IND: Match 34: Nicholas Pooran hits Kedar Jadhav for a 4! West Indies 79/3 (19.2 Ov). Target: 269; RRR: 6.20

19.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|

18.6 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद,हेटमायर उसे डिफेंड करने गए, बल्ले का किनरा लेती हुई बॉल पैड्स पर लगी, अम्पायर उसे आउट दिया, बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु, थर्ड अम्पायर ने नॉटआउट करार दिया|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने सोचने के बाद आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया...

18.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद,हेटमायर उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन का मौका नही बन पाया|

18.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल, हेट्मेयर उसे डिफेंड कर दिया|

18.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, पुरन उसे मिड ऑन की तरफ खेलते हुए सिंगल लिया|

18.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, पुरन उसे पंच कर दिया मिड ऑफ की तरफ रन नही मिला|

18.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पुरन उसे डिफेंड कर दिया|

18.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, कीपर से मिस हुई फील्डर उसके पीछे गए 3 रन मिला|

शिमरोन हेट्मेयर बल्लेबाज़ी करने आये...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! तीसरा झटका विंडीज़ को लगता हुआ, अखिरिकार हार्दिक को मिल ही गई सफलता, धीमी गति की गेंद निस बार किया कमाल, विकटों के बेचेह डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए लेकिन गति परिवर्तन की वजह से चकमा खा गए, गेंद जाकर सीधा फ्रंट पैड्स पर लगी, मिडिल स्टम्प के सामने पाए गए, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा और सीधा पवेलियन की ओर चल दिए, 71/3, लक्ष्य से 198 रन दूर| WI vs IND: Match 34: WICKET! Sunil Ambris lbw b Hardik Pandya 31 (40b, 2x4, 0x6). वेस्ट इंडीज 71/3 (18.0 Ov). Target: 269; RRR: 6.19

17.5 ओवर (4 रन) चौका, मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने हीव किया, गैप में गई गेंद और चार रन मिल गया| WI vs IND: Match 34: Sunil Ambris hits Hardik Pandya for a 4! West Indies 71/2 (17.5 Ov). Target: 269; RRR: 6.16

17.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, मिड ऑन की तरफ गई, रोहित का प्रयास, लेकिन कैच को लपक नहीं पाए|

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी इ साथ दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई, थर्ड मैन की तरफ गेंद को गिए करते हुए रन हासिल किया|

17.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, गैप से रन हासिल किया|

17.1 ओवर (4 रन) पुल शॉट!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई गेंद, डीप में कोई फील्डर नहीं थे और गेंद आसानी से चार रनों के लिए निकल गई| WI vs IND: Match 34: Nicholas Pooran hits Hardik Pandya for a 4! West Indies 64/2 (17.1 Ov). Target: 269; RRR: 6.24

16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, पुरन उसे मिड ऑन की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|

16.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद,स्क्वायर कट किया, मिड ऑफ की ओर रन नही मिला|

16.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, पुरन उसे पंच करने गए मिड ऑफ की तरफ बल्ले पर नही आई कीपर के हाथ में गई रन नही बन पाया|

16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, सुनील उसे मिड विकेट की तरफ खेलते हुए, सिंगल पूरा किया|

16.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, पुरन उसे ज़ोर से मिड ऑन की तरफ हवा में खेला एक टप्पा खाकर गई फील्डर के हाथ में 1 रन बन पाया|

16.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, सुनील उसे कवर्स की दिशा में पंच किया 1 रन मिला|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया, सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

15.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! ऑफ़ स्टम्प पर थी, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया, बल्ले से लगने के बाद विकटों के ऊपर से निकल गई गेंद|

15.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला, फील्डर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

15.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|

15.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| WI vs IND: Match 34: Sunil Ambris hits Hardik Pandya for a 4! West Indies 55/2 (15.2 Ov). Target: 269; RRR: 6.17

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट!! लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सुरक्षित रहे, मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए गेंद को रन भागे, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, पिक करते हुए थ्रो भी किया गेंदबाजी छोर पर लेकिन बल्लेबाज़ तबतक क्रीज़ के काफी अंदर आ चुके थे|