वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) योर्कर गेंद कार्लोस ब्रेथवेट ने उसे रोक दिया रन नही बन पाया|

24.5 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद,कार्लोस ब्रेथवेट उसे डिफेंड कर दिया|


24.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई बॉल,हेटमायर उसे मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

24.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद,हेटमायर उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ 2 रन लेने में हुए कामयाब इसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने अपना 100 रन पूरा किया|

24.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, हेटमायर उसे पॉइंट की तरफ कट किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही मिला|

24.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, हेटमायर उसे डिफेंड कर दिया|

जसप्रीत बुम्राह गेंदबाज़ी करने आये...

23.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

कार्लोस ब्रेथवेट बल्लेबाज़ी करने आये...

23.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! एक और झटका वेस्टइंडीज़ को लगता हुआ, इस बार कप्तान होल्डर लौट गए पवेलियन, चहल को मिली उनकी पहली विकेट, केदार के खाते में गया दूसरा कैच, आधी टीम लौट गई पवेलियन, फ्लाईटेड डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर्स की तरफ ड्राइव किया, हवा में मार बैठे, एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े फील्डर केदार ने पकड़ा चेस्ट हाईट पर एक आसान सा कैच, 98/5, लक्ष्य से 171 रन दूर| WI vs IND: Match 34: WICKET! Jason Holder c Kedar Jadhav b Yuzvendra Chahal 6 (13b, 0x4, 0x6). वेस्ट इंडीज 98/5 (23.5 Ov). Target: 269; RRR: 6.54

23.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, होल्डर उसे कट करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ बॉल, गई धोनी के हाथ में रन का मौका नही बन पाया|

23.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद,होल्डर उसे डिफेंड करने गए, बल्ले पर नही आई कीपर की ओअर गई रन नही मिला|

23.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, हेटमायर उसे मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन हासिल किया|

23.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, हेटमायर उसे डिफेंड कर दिया रन नही मिला|

22.6 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

22.5 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर लगकर फाइन लेग की दिशा में गई थी गेंद|

22.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

22.3 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए गैप से डबल हासिल कर लिया|

22.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, कोहली ने रिव्यु लेने का सोचा लेकिन धोनी ने मना कर दिया, गुगली डाली गई थी गेंद जिसे क्रॉस खेलने गए थे बल्लेबाज़|

22.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

22.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

21.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, होल्डर उसे मिड ऑफ की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|

21.5 ओवर (0 रन) कवर्स की तरफ ड्राइव किया, होल्डर उसे फील्डर के हाथ में गई रन नही बन पाया|

21.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद,हेटमायर उसे मिड ऑफ की तरफ खेलते गए बल्ले का किनारा लेती हुई गई मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|

21.3 ओवर (0 रन) चौका !!! बाई के रूप में आये ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, हेटमायर उसे मिड ऑफ की तरफ पंच करने गए बल्ले पर नही आई कीपर से हुई मिस फील्ड बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला बाई के रूप में चार रन|

21.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, होल्डर उसे मिड ऑफ की तरफ खेला सिंगल मिला|

21.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद, हेटमायर उसे मिड ऑफ की तरफ खेला 1 रन मिला|

20.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को पंच कर दिया और रन हासिल किया|

20.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक रन मिला|

20.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए इस बार रन हासिल किया|

20.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को ड्राइव करते हुए रन हासिल किया|

जेसन होल्डर क्रीज़ पर एंट्री करते हुए..

20.2 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट!! कुलदीप को मिली उनकी पहली सफलता, निकोलस पुरन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे, भारत को मिली चौथी विकेट, गुगली गेंद, पुरन उसे समझ नही पाए, मिड ऑफ के ऊपर से मारने गए, बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद और हवा में खिलती हुई सीधी गई शमी के हाथ में जहाँ उन्होंने पकड़ा एक आसन सा कैच, 80/4 वेस्टइंडीज़| WI vs IND: Match 34: WICKET! Nicholas Pooran c Mohammed Shami b Kuldeep Yadav 28 (50b, 2x4, 0x6). वेस्ट इंडीज 79/4 (20.2 Ov). Target: 269; RRR: 6.40

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पुरन उसे डिफेंड कर दिया|