वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से मिड विकेट की तरफ खेला आगे डाली गई गेंद को 1 रन लेने में हुए कामयाब|

9.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद,पुरन उसे फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|


9.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|

9.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, पुरन उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, सिंगल मिला|

9.2 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पुरन उसे डिफेंड कर दिया|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, पुरन ने उसे कवर्स की तरफ खेला रन नही मिला|

हार्दिक पांड्या गेंदबाज़ी करने आये हैं...

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप से सिंगल हासिल किया|

8.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया, मिड विकेट की तरफ गई गेंद, रन मिल गया|

8.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ खला, एक रन मिला|

8.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर ऑफ़ स्टम्प से अंदर की तरफ लाइ गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से डिफेंड किया, शमी से दूर रही गेंद और मिड ऑन की तरफ गैप में गई, बल्लेबाज़ों ने रन चुरा लिया|

8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

7.6 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा पुरन ने|

7.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ खेला पुरन उसे रन नही बन पाया फील्डर वहां मौजूद|

7.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद,पुरन उसे डिफेंड कर दिया|

7.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, पुरन उसे मिड ऑफ की तरफ खेलने गए बल्ले पर नही आई कीपर की तरफ गई धोनी से हुई बॉल, मिड गई सीमा रेखा के बाहर बाई के रूप में मिला 4 रन|

7.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पुरन उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ फील्डर के हाथ में गई रन नही बन पाया|

7.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद,सुनील उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, पैड्स पर लगी रन का मौका नही बन पाया|

निकोलस पुरन बल्लेबाज़ी करने आये...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! दूसरा झटका विंडीज़ को लगता हुआ, शमी के खाते में जाती हुई दूसरी सफलता, शानदार इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को दिया चकमा, ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को दूर से ड्राइव करने गए, अंदर आई गेंद, किनारा लेकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई, भारत के खेमे में ख़ुशी कीई लहर जारी, एक बड़ा विकेट है ये भारत के लिए, होप खुद ही गेंद को समझ नहीं पाए और WI vs IND: Match 34: WICKET! Shai Hope b Mohammed Shami 5 (10b, 1x4, 0x6). वेस्ट इंडीज 16/2 (6.5 Ov). Target: 269; RRR: 5.86

6.4 ओवर (4 रन) शानदार चौका!! काफी आगे परीं निकालकर पॉइंट की दिशा से गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री के पर पहुंचा दिया, शंकर ने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन पूरी तरह से बीट हुए| WI vs IND: Match 34: Shai Hope hits Mohammed Shami for a 4! West Indies 16/1 (6.4 Ov). Target: 269; RRR: 5.84

6.3 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

6.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, होप ने बैकफुट से कवर्स पॉइंट की दिशा में पंच किया, गैप नहीं मिल पाया|

6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में जाकर उसे खेला, लेग साइड पर गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

5.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर गेंद, सुनील ने उसे पॉइंट की तरफ जैब किया, 1 रन लेने में हुए कामयाब|

5.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में हलके बल्ले से डिफेंड किया फील्डर के हाथ में गई बॉल, का मौका नही मिला|

5.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, सुनील उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गई स्लीप की ओअर कोहली वहां मौजूद एक टप्पा खाकर हाथ में गई बॉल बाल बाल बचे सुनील रन नही बन पाया|

5.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, सुनील उसे ड्राइव करने गए बल्ले पर नही गई कीपर की ओर गई रन नही मिला|

5.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, सुनील उसे मिड विकेट की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) लो फुलटॉस बॉल,सुनील उसे मिड ऑन की तरफ खेला रन का मौका नही बन पाया फील्डर वहां मौजूद|