एमएस धोनी ने जो 6 बड़े कारनामे किए, वो क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर सका

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कारनामे किए, कई बड़े रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले, जिनके लिए एमएस (MS Dhoni) को हमेशा याद किया जाएगा,

एमएस धोनी ने जो 6 बड़े कारनामे किए, वो क्रिकेट इतिहास में   कोई नहीं कर सका

एमएस धोनी के रिकॉर्डों को तोड़ना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होगा

नई दिल्ली:

देश के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने चाहने वालों को हैरान कर देने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कारनामे किए, कई बड़े रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले, जिनके लिए एमएस (MS Dhoni) को हमेशा याद किया जाएगा, लेकिन इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुछ कारनामे ऐसे किए, जिन्हें उन्हें छोड़कर क्रिकेट इतिहास में कोई दूसरा शख्स नहीं कर सका और जिसे पीछे छोड़ने के लिए किसी को भी बहुत ज्यादा पापड़ बेलने पड़ेंगे. चलिए हम आपको एमएस (MS Dhoni) के ऐसे ही छह कारनामों के बारे में बताते हैं. 

1. एमएस ने 332 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और यह वह बात है, जो बताती है कि धोनी का भारतीय क्रिकेट में कैसा योगदान रहा है. 


2. एमएस धोनी ने नंबर छह या निचले क्रम में बैटिंग करते हुए 10,628 रन बनाए और माही के इस रन संख्या को पार करना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होगा

3. एमएस धोनी ने बल्ले से ही नहीं, बल्कि विकेटकीपिंग के पीछे भी रिकॉर्ड बनाया. एमएस ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 195 स्टंपिंग कीं और धोनी के बतौर विकेटकीपर इस रिकॉर्ड को भी पीछे 
छोड़ना बहुत ही मुश्किल होगा. 

4. एमएस बैटिंग करते हुए 142 बार नॉटआउट रहे, जो अपने आप में एमएस के टेम्प्रामेंट के बारे में बताता है. 

5. एमएस धोनी ने भारत के लिए 9 बार छक्के के साथ मैच खत्म किया. यह भी एक ऐसी बात है, जो अभी तक कोई नहीं कर सकता है. 

6. एमएस धोनी दुनिया में इकलौते ऐसे में कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप, फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) भारत को जिताए हैं 

अब संन्यास के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्डों पर भी पर्दा गिर गया है, लेकिन ये ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com