INDvsENG:टीम इंडिया की चिंता, वानखेड़े पर अपने पिछले दो टेस्‍ट में 400 रन बनाने के बाद जीता था इंग्‍लैंड..

INDvsENG:टीम इंडिया की चिंता, वानखेड़े पर अपने पिछले दो टेस्‍ट में 400 रन बनाने के बाद जीता था इंग्‍लैंड..

वर्ष 2012 में वानखेड़े पर हुए टेस्‍ट में केविन पीटरसन ने 186 रन की पारी खेली थी

खास बातें

  • वर्ष 2006 में हुए टेस्‍ट में 212 रन से हारा था भारत
  • 2012 के टेस्‍ट में टीम की 10 विकेट से हुई थी हार
  • 2012 के टेस्‍ट में कुक और पीटरसन ने जमाए थे शतक
नई दिल्‍ली:

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में चौथे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की ओर से पहली पारी में बनाए गए 400 रन टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण हो सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि वानखेड़े मैदान पर इंग्‍लैंड ने पिछली दो बार जब भारत के खिलाफ 400 या इससे अधिक का स्‍कोर बनाया तब जीत उसके खाते में आई थी.

वर्ष 2006 और 2012 के बाद यह तीसरा लगातार तीसरा मौका है कि इस मैदान पर इंग्लिश टीम ने 400+ का स्‍कोर किया है. वर्ष  2006 में इंग्‍लैंड टीम ने 400 रन बनाए थे और वर्ष 2012 में 413 रन. वर्ष 2006 में हुए मैच में जहां इंग्‍लैंड टीम ने 212 से जीत दर्ज की थी, वहीं 2012 के भारत-इंग्‍लैंड मैच में मेहमान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.  आइए नजर डालते हैं इन दोनों मैचों पर..

2006 का मैच: दूसरी पारी में 100 रन पर ढेर हुई थी टीम इंडिया
मार्च 2006 में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड की ओर से उसके कप्‍तान एंड्रयू फ्लिंटाफ ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया था. मैच में भारत के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे. इंग्‍लैंड के ओपनर एंड्रयू स्‍ट्रॉस ने सर्वाधिक 128 रन और ओवेश शाह ने 88 रनों का योगदान दिया था. जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 279 रन पर ढेर हो गई थी. कप्‍तान राहुल द्रविड़ ने 52  और महेंद्र सिंह धोनी ने 64 रन का योगदान दिया था. दूसरी पारी में मुश्किल विकेट पर इंग्‍लैंड टीम ने 191 रन बनाए थे. पहली पारी की बढ़त को मिलाने के बाद टीम इंडिया के सामने 313 रन का टारगेट था. लेकिन टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी दूसरी पारी में तो और भी बुरी तरह से फ्लॉप रही. पूरी टीम महज 100 रन पर आउट हो गई थी. एंड्रयू फ्लिंटाफ ने मैच में गेंद और बल्‍ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. मैच टीम इंडिया 212 रन से हार गई थी.

2012 का मैच: इंग्‍लैंड के कुक और पीटरसन ने बनाए थे शतक
नवंबर 2012 में खेला गया यह मैच इंग्‍लैंड ने 10 विकेट से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया, चेतेश्‍वर पुजारा के शतक (135 रन) के बावजूद 327 रन बनाकर आउट हो गई थी. पुजारा के शतक का जवाब इंग्‍लैंड ने कप्‍तान एलिस्‍टर कुक (122 रन) और केविन पीटरसन (186 रन) के शतक से दिया था. उसकी पारी 413 रन पर समाप्‍त हुई थी. पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड को 86 रन की बढ़त मिली थी. दूसरी पारी में इंग्‍लैंड की टीम 142 रन पर ढेर हो गई थी. इंग्‍लैंड टीम को जीत के लिए 57 रन का लक्ष्‍य मिला था जो कि टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com