INDvsAUS : जब रवि शास्त्री के पुजारा से सवाल पर लोकेश राहुल ने कहा- इनसे नहीं, इनकी पत्नी से पूछिए...सब हुए लोटपोट

INDvsAUS : जब रवि शास्त्री के पुजारा से सवाल पर लोकेश राहुल ने कहा- इनसे नहीं, इनकी पत्नी से पूछिए...सब हुए लोटपोट

चेतेश्वर पुजारा पत्नी पूजा पाबरी के साथ. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 से अधिक रन बनाए हैं.

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में रोमांचक जीत दर्ज की. सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. वैसे टीम इंडिया लगातार सात सीरीज से जीत दर्ज कर रही है और इसमें टीम के दो बल्लेबाजों लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा का अहम रोल रहा है. धर्मशाला टेस्ट में भी टीम इंडिया की पहली पारी में इन दोनों बल्लेबाजों की फिफ्टी ने अहम रोल निभाया. सीरीज पर कब्जा करने के बाद मंगलवार को जब टीम के साथी खिलाड़ी जश्न मनाने में बिजी थे, उस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा और लोकेश राहुल से बातचीत का फैसला किया. शास्त्री ने इन दोनों खिलाड़ियों से कई सवाल किए, जिनमें कुछ मजाकिया पल भी सामने आए. इन्हीं में से एक सवाल के जवाब पर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी भी हंसने लगीं. इसमें राहुल की बात ने नहले पर दहले का काम किया...

रवि शास्त्री ने इस बातचीत के दौरान लोकेश राहुल और पुजरा से बारी -बारी से सवाल किए और दोनों ने उनका जवाब दिया. इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने पूछा, 'फर्स्ट क्लास लेवल पर 2 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद क्या अब आपको एक ब्रेक की जरूरत महसूस हो रही है?'

वैसे यह सीरीज इस सीजन की आखिरी सीरीज थी, लेकिन शास्त्री ने चुटकी ली थी. शास्त्री के इस सवाल पर दर्शकों ने ताली बजाई और दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नी पूजा भी उत्साहित दिखीं. पुजारा ने भी सधे हुए अंदाज में शास्त्री को जवाब देते हुए कहा, 'नहीं अगर कुछ मैच और होते तो मैं अब भी खेलना पसंद करता, मैं अपनी बैटिंग को एन्जॉय कर रहा हूं. अगले सीजन में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करूंगा.'

चेतेश्वर पुजारा ने अपना जवाब खत्म ही किया था कि चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फिफ्टी बनाने वाले पास ही खड़े लोकेश राहुल टपक पड़े. उन्होंने धीरे से कहा, 'आपको इस बारे में पुजारा की पत्नी से पूछना चाहिए.'

फिर क्या था, रवि शास्त्री भी जैसे तैयार ही खड़े थे. उन्होंने माइक लोकेश राहुल की ओर कर दिया. फिर लोकेश राहुल ने अपनी बात पूरी की. वह बोले, 'आपको इस बारे में पुजारा की पत्नी से पूछना चाहिए कि वह पुजारा को ब्रेक पर जाने देना चाहती हैं या नहीं. वही इसका सही-सही जवाब दे सकती हैं.'

लोकेश राहुल की बात सुनकर रवि शास्त्री ही नहीं, बल्कि दर्शकों के साथ ही पुजारा की पत्नी पूजा भी हंस पड़ीं. इसके अलावा शास्त्री ने दोनों से और भी कई सवाल किए.

सीरीज में चेतेश्वर पुजारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे, वहीं राहुल सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर रहे हैं. सीरीज में जहां टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, वहीं लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाया. चेतेश्वर पुजारा दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 6 पारियों में एक शतक के साथ 405 रन ठोके. नंबर वन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ रहे. स्मिथ ने विवादों के बीच अपना फॉर्म जारी रखते हुए तीन शतकों की मदद से 7 पारियों में 482 रन ठोके. राहुल सीरीज के तीसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 6 पारियों में अब तक 393 रन बनाए. उनका बेस्ट 90 रन रहा.

इतना ही नहीं पुजारा ने जहां फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हजार से अधिक रन बनाए, वहीं इंटरनेशनल लेवल पर गौतम गंभीर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. चेतेश्वर पुजारा ने धर्मशाला टेस्ट में 57 रन बनाए. वह एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा. गंभीर ने 2008-09 सीज़न में 1269 रन बनाए थे, जबकि पुजारा ने इस सीजीन में 65.8 के औसत से 1316 रन बना दिए. एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है. पॉन्टिंग ने 2005-06 सीज़न में 78.05 की औसत से 1483 रन बनाए थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com