बिना डर के ऑस्ट्रेलिया से करेंगे मुक़ाबला : सुरेश रैना

बिना डर के ऑस्ट्रेलिया से करेंगे मुक़ाबला : सुरेश रैना

सुरेश रैना

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया से वन-डे सीरीज़ हार को सुरेश रैना ने नज़रअंदाज़ कर बिना डरे क्रिकेट खेलने की बात कही है। रैना ने अभ्यास सेशन के बाद कहा, हम बिन डरे खेलेंगे। वन-डे सीरीज़ ख़त्म हो चुकी है और टी-20 सीरीज़ एक नई शुरुआत है। हम यहां सकारात्मक सोच के साथ आए हैं और सकारात्मक खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम युवा है और उन्हें पता है कि आख़िरी मैच जीतने के बाद हमारा मनोबल बढ़ा हुआ है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रैना ने विकेटों के बीच भागने पर ज़ोर देते हुए कहा, 'हमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोकने के लिए काफ़ी डॉट बॉल डालने होंगे। साथ ही यहां के मैदान बड़े हैं। ऐसे में एक या दो रन मैच में काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे। आख़िरी वनडे में एमएस धोनी और मनीष पांडे ने काफ़ी रन दौड़ कर लिए जिसकी वजह से टीम जीत के पास आसानी से पहुंच सकी। टी-20 मैच में शुरुआती 6 ओवर महत्वपूर्ण होते हैं।'

युवराज सिंह की टीम में वापसी से रैना ख़ुश हैं। रैना ने युवी के फ़ॉर्म पर बात करते हुए कहा, 'हाल के दिनों में युवराज का फ़ॉर्म अच्छा है। सभी युवराज जैसे खिलाड़ी को देखना चाहते हैं और टीम के लिए वो अच्छा करे सभी चाहते हैं। युवी जब भी ड्रेसिंग रूम में रहते हैं तो मैं उनका फ़ैन रहा हूं, उनसे सीखने को मिलता है। अभ्यास में भी मैं उनके साथ रहता हूं।'

टीम इंडिया में मौजूद युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के तालमेल को रैना अच्छा मानते हैं। रैना कहते हैं, '2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कई खिलाड़ी टी-20 में हैं। धोनी, युवराज, नेहरा, हरभजन, कोहली और मैं। ऐसे में टीम युवा और अनुभवी क्रिकेटरों के तालमेल से बनी है। एक यूनिट की तरह हम साथ रहते हैं और अनुभव और मनोबल साझा करते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया गेंदबाज़ों के लचर प्रदर्शन से परेशान रही। इस बात से टी20 क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज़ रैना वाकिफ हैं। रैना ने कहा, 'बल्लेबाज़ी हमारी हमेशा से ताक़त रही है। ओपनर से लेकर हमारा मध्यक्रम काफ़ी मज़बूत है। ऑस्ट्रेलिया में हमने दो बार 300 से ज़्यादा रन बनाए और 331 रन का लक्ष्य हासिल किया। एक बल्लेबाज़ी यूनिट की तरह हम किसी भी स्थिती में रन बना सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले हमें पहले से प्लान बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया यहां से आगे बढ़ सकती है।'