यह ख़बर 17 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अच्छा स्कोर बनाकर अधिकांश मैच जीतेंगे : गौतम गंभीर

अबु धाबी:

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम अच्छा स्कोर बनाने से अधिकांश मैच जीत सकती है, क्योंकि उनके पास अच्छे गेंदबाज भी मौजूद हैं। आईपीएल के सातवें सत्र के उद्घाटन मैच में केकेआर ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और यदि हमने मजबूत स्कोर बनाया, तो हम अधिकांश मैच जीतेंगे।

उन्होंने कहा, जैक कैलिस जैसा उम्दा बल्लेबाज जानता है कि कब तेज गति से रन बनाने हैं। वह या मैं 15वें ओवर तक टिकते हैं, तो हम बड़ा स्कोर बना सकते हैं। हमारे पास मोर्नी मोर्कल की रफ्तार है और सुनील नारायण जैसा स्पिनर है। विनय कुमार डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मैन ऑफ द मैच कैलिस ने कहा कि ब्रेक के बाद वापसी करना अच्छा लगा। उन्होंने कहा, कुछ महीने का ब्रेक अच्छा था। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा रहा, लेकिन मैंने अपने खेल पर भी काफी मेहनत की।

कैलिस ने मोर्कल और नारायण की तारीफ करते हुए कहा, मोर्नी ने अच्छी शुरुआत की और नारायण ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। मैं बहुत साल तक नहीं खेल सकूंगा, लेकिन जब तक खेल रहा हूं, पूरा मजा लेना चाहता हूं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com