कोच चयन पर बोले सौरव गांगुली : चैपल के नाम की सिफारिश करने जैसी गलती नहीं करूंगा

कोच चयन पर बोले सौरव गांगुली : चैपल के नाम की सिफारिश करने जैसी गलती नहीं करूंगा

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

कोलकाता:

सौरव गांगुली के पास भारत के अगले मुख्य कोच के चयन की जिम्मेदारी है और इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने 2005 में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश करके जिस तरह की गलती की थी, इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगे। चैपल जब भारतीय टीम के कोच बने, तो उनके गांगुली के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे। यह वही दौर था, जबकि गांगुली को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।

गांगुली ने कोलकाता में अपनी किताब 'ए सेंचुरी इज नॉट इनफ' के विमोचन के अवसर पर कहा, 'मुझे एक बार कोच के चयन का मौका मिला था। मुझे लगता है कि मैंने 2005 में (चैपल की नियुक्ति के समय) गड़बड़ी की थी। मुझे फिर से यह मौका मिला है। मैंने एक बार एक साक्षात्कार (चैपल का) लिया और उसकी परिणाम अच्छा नहीं रहा।'

गांगुली ने उम्मीद जताई कि क्रिकेट सलाहकार समिति इस बार सही व्यक्ति का चयन करेगी। उन्होंने कहा, 'आशा है कि इस बार हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे। वह कोई भी हो सकता है। सौभाग्य से मुझे सचिन (तेंदुलकर), वीवीएस (लक्ष्मण), बीसीसीआई सचिव (अजय शिर्के) और अध्यक्ष (अनुराग ठाकुर) का समर्थन हासिल है। मिलकर हम सही व्यक्ति का चयन करेंगे।' गांगुली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ढाई साल पहले मैंने खुद सोचा था कि क्या मैं इस पद को चाहता हूं और आज मैं किसी एक का चयन करने जा रहा हूं। जिंदगी इसी तरह से चलती है। मैंने साक्षात्कार नहीं दिया। आशा है कि एक दिन मैं (साक्षात्कार) दूंगा।'

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें सोमवार रात नींद नहीं आई, क्योंकि मंगलवार को उन्हें कोच का इंटरव्यू करना था। यह कुछ हद तक उसी तरह का अहसास था जैसे 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण से पहले था। उन्होंने कहा, 'जब सब सो रहे थे तब मुझे नींद नहीं आ रही थी। मैंने उसे (लॉर्ड्स में शतक को) यूट्यूब पर देखा। यह 12 मिनट का वीडियो है और उसके बाद मुझे नींद आई। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।'

गांगुली ने कहा, 'मैं भी एक साधारण इंसान हूं, जो अपने पेशे में अच्छा काम करना चाहता है। ऐसा पेशा, जिसे मैं सबसे ज्यादा चाहता हूं। उस शाम (लॉर्ड्स में) मेरा आत्मविश्वास जागा कि यदि मैं कड़ी मेहनत करता हूं, तो अगले 10 साल खेल सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'जब मैंने लॉर्ड्स पर अपना पहला शतक जमाया तो मुझे उसके बाद का संवाददाता सम्मेलन अच्छी तरह याद है। पहला सवाल था, 'आपने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?’ लेकिन मेरे दिमाग में पहली बात यह आई थी कि मैं इस लायक हूं।'

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com