World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने वाले जैसन रॉय की कप्तान इयोन मोर्गन ने यूं की तारीफ....

World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने वाले जैसन रॉय की कप्तान इयोन मोर्गन ने यूं की तारीफ....

World Cup 2019: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय

खास बातें

  • मोर्गन- रॉय ने पिछले दो वर्षों में अपने अंदर का जज्बा जगाया
  • बांग्लादेश के खिलाफ जैसन रॉय ने खेली थी शतकीय पारी
  • तीसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से दी मात
लंदन:

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में पहला मैच जीतने के बाद इंग्लैंड टीम (England Cricket team) दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार गई थी. अब तीसरे मैच में उसने बांग्लादेश को 106 रन से मात देते हुए जीत की लय दोबारा हासिल कर ली है. इंग्लैंड की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा है उसके स्टार बल्लेबाज जैसन रॉय (Jason Roy) का. रॉय ने बांग्लादेश (ENG vs BNG) के खिलाफ शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 386 तक पहुंचाया. रॉय की इस शानदार बल्लेबाजी पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने पिछले दो वर्षों में अपने अंदर का जज्बा जगाया है. अपनी प्रवृत्ति में महत्वपूर्ण सुधार से ही उन्हें पिछले दो वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार सफलता मिली.

World Cup: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए अफगानिस्‍तान के राशिद खान

रॉय ने पिछले 18 महीनों के अंदर वनडे में अपना छठा शतक जमाया. पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में रॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, जबकि दो साल पहले चैंपियन्स ट्राफी के दौरान वह एक-एक रन बनाने के लिये जूझ रहे थे. तब वह सेमीफाइनल तक टीम से बाहर हो चुके थे, लेकिन उन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) के साथी के रूप में फिर से वापसी की.


बिशप ने चुनी अपनी सर्वकालिक वनडे टीम, इन चार भारतीय क्रिकेटरों को दिया स्‍थान..

बांग्लादेश के खिलाफ 153 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज की कप्तान मोर्गन (Eoin Morgan) ने भी जमकर तारीफ की. मोर्गन ने कहा, 'संभवत: उनका सबसे मजबूत पक्ष उनका जज्बा है. मेरा ऐसा कहने से बहुत से लोगों को हैरानी हो सकती है, लेकिन आप उस पर गौर करो कि वह काउंटी क्रिकेटर से अब संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हो गया है.' उन्होंने कहा, 'उसने अपनी पारी के दौरान विभिन्न चरणों में जिस तरह का जज्बा दिखाया, जिस तरह से वह अपने शॉट लगाता था, मुझे लगता है कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उसमें काफी अंतर आ चुका है.' 

World Cup: एबी डिविलियर्स के वापसी प्रस्ताव से नाराज हैं कोच ऑस्टिन गिब्सन

इंग्लैंड की शानदार जीत में केवल एक ही खराब पक्ष रहा और वह था जोस बटलर (Jos Buttler) का अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान चोटिल होना, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग के लिये नहीं उतर पाये. इस पर मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि इस विकेटकीपर की कूल्हे की परेशानी चिंता का विषय नहीं है. उन्हें बस ऐहतियात के तौर पर क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतारा गया. मोर्गन ने इस बीच कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में हार के बाद उनकी टीम ने पूरी तरह से बदला हुआ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, 'उस दिन की तुलना में काफी सुधार देखने को मिला. पूरे मैच के दौरान, शुरुआत से लेकर आखिर तक इसमें बदलाव दिखा. पाकिस्तान के खिलाफ हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये थे. बांग्लादेश के खिलाफ सलामी जोड़ी ने ठोस नींव रखी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रोहित शर्मा के शतक से भारत की वर्ल्‍डकप में पहली जीत