IND vs NZ: पहले सेमीफाइनल में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्‍कर की उम्‍मीद लगाए हैं मार्क वॉ, कही यह बात..

IND vs NZ: पहले सेमीफाइनल में भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्‍कर की उम्‍मीद लगाए हैं मार्क वॉ, कही यह बात..

Mark Waugh का मानना है, न्‍यूजीलैंड अगर 240 रन बनाने में सफल रहा तो मैच बराबरी का होगा

खास बातें

  • मार्क वॉ ने ओल्‍डट्रेफर्ड की पिच को बेहद धीमा बताया
  • कहा, न्‍यूजीलैंड ने 240 रन बना लिए तो होगी कड़ी टक्‍कर
  • मार्क बूचर और फाउलर ने भी पिच को खराब माना
मैनचेस्‍टर:

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम फाउलर (Graeme fowler) और मार्क बूचर (Mark Butcher)ने भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्‍डकप 2019 के पहले सेमीफाइनल (1st Semi-Final) के लिए इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना की है. इन दोनों ने ओल्‍डट्रेफर्ड के विकेट को काफी धीमा बताया. इंग्‍लैंड के इन दो पूर्व क्रिकेटरों के अलावा पिच की आलोचना करने वालों में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) भी शामिल हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव वॉ के जुड़वा भाई मार्क वॉ ने तो यहां तक कहा कि यदि ओल्‍डट्रेफर्ड की पिच पर न्‍यूजीलैंड की टीम 240 रन तक (खेल हो पाने की स्थिति में ) पहुंच जाती है तो हमें बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है. वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण अधूरा रह गया था. बारिश के कारण मैच रोके जाने तक कीवी टीम (IND vs NZ) ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे. शेष मैच आज खेला जाएगा.

जडेजा पर ट्वीट को लेकर माइकल वॉन से विवाद बढ़ा तो संजय मांजरेकर ने किया यह 'काम'


वर्ल्‍डकप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं था. न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने पिच की आलोचना की. मार्क वॉ (Mark Waugh) ने ट्वीट करके कहा,‘ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच धीमी है. यदि न्यूजीलैंड 240 रन बना लेता है तो मैच बराबरी का होगा.' इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क बूचर (Mark Butcher) ने भी पिच की आलोचना की. उन्‍होंने कहा ,‘इस वर्ल्‍डकप में पिचें कचरे की तरह रही हैं.' उन्होंने कहा,‘इसमें आखिर के पांच ओवर रोमांचक हो सकते हैं लेकिन बाकी 95 ओवर बेहद खराब.' इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम फाउलर (Graeme fowler) ने कहा ,‘वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल की विकेट कितनी बेकार है.' हालांकि क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था ने इस मामले में अपना बचाव किया है. आईसीसी ने इस बात से इनकार किया कि मैदानकर्मियों को धीमी पिचें बनाने के निर्देश दिये गए थे. ICC ने एक बयान में कहा,‘हमने आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ पिचें बनाने के निर्देश दिये हैं. यह वनडे क्रिकेट के लिये इंग्लैंड के हालात में सर्वश्रेष्ठ पिच थी. आईसीसी किसी टीम को लाभ या नुकसान पहुंचाने के लिये किसी तरह के निर्देश नहीं देती है.'(इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: बांग्‍लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया