World Cup 2019: जाक कालिस ने दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का बताया यह कारण..

World Cup 2019: जाक कालिस ने दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का बताया यह कारण..

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जाक कालिस

खास बातें

  • सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई दक्षिण अफ्रीकी टीम
  • जाक कालिस ने कहा- इंग्लैंड से सबक सीखे दक्षिण अफ्रीका
  • वर्ल्‍डकप में जरूरत से ज्‍यादा रक्षात्‍मक नजर आई फाफ की टीम
लंदन:

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जाक कालिस (Jacques Kallis) टीम (South Africa team) के वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन करके जल्दी बाहर होने से निराश हैं. पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ रविवार को लॉर्ड्स में 49 रन की हार के साथ ही सुनिश्चित हो गया कि दक्षिण अफ्रीका 10 टीमों के राउंड रॉबिन चरण से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा. हालांकि टीम को टूर्नामेंट में अब भी दो मैच और खेलने हैं. पाकिस्तान के सात विकेट पर 308 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के इस प्रदर्शन पर जाक कालिस ने कहा कि टीम को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड (England team) के प्रदर्शन से सबक लेना चाहिए, जिसने इस प्रारूप में काफी सुधार किया है. कालिस ने कहा कि मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने चीजों को काफी रक्षात्मक तरीके से लिया.'

World Cup 2019: ब्रैंडन मैक्‍कुलम ने कहा, इस बार इतिहास रच सकता है न्यूजीलैंड

अपने समय के दिग्गज आलराउंडर कालिस (Jacques Kallis) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) को इंग्लैंड से सबक लेना चाहिए, जो वर्ल्ड कप 2015 (World Cup 2015) के पहले दौर से बाहर हो गया था. इसके बाद इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और इस साल खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है. कालिस ने आईसीसी के कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड ने 2015 के प्रदर्शन की निराशा का इस्तेमाल अपनी टीम के पुनर्गठन के लिए किया और वनडे क्रिकेट के प्रति अपनी मानसिकता और रवैये को बदला.'


World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा- पाकिस्तान से हारना शर्मनाक

उन्होंने (Jacques Kallis) कहा, 'इंग्लैंड अब बिना डरे क्रिकेट खेलता है. वह गलतियां करने से नहीं डरता. मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने चीजों को काफी रक्षात्मक तरीके से लिया और उन्हें प्रत्येक मैच में और अधिक सकारात्मकता के साथ खेलना होगा.' कालिस ने कहा कि रवैये में बदलाव का मतलब यह नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को नई टीम के साथ शून्य से शुरुआत करनी होगी. (इनपुटः भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराकर भारतीयों को शानदार तोहफा दिया.



अन्य खबरें