World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस

खास बातें

  • अपने तीनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है दक्षिण अफ्रीका
  • वेस्टइंडीज दो मुकाबलों में से एक जीती है एक हारी है
  • टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह जीत जरूर चाहेगी दक्षिण अफ्रीका
साउथम्पटन:

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में लगातार तीन मैचों में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa team) सोमवार को हैम्पशायर बॉल मैदान पर वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) से भिड़ेंगी. वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम (SA vs WI) जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में अब तक संतोषजनक प्रदर्शन किया है. हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) की कप्तानी में टीम को दो मुकाबालों में एक जीत और एक हार मिली है. 

World Cup: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए अफगानिस्‍तान के राशिद खान

पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की. इस जीत के साथ ही उसने यह भी बता दिया कि इस टूर्नामेंट में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे. भारत (SA vs IND) के खिलाफ मिली हार के बाद डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से दुख हुआ होगा, लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्लेबाजों को आगे आना होगा. टूर्नामेंट में अभी तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. अनुभवी डेल स्टेन (Dale Steyn) पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लुंगी नगिदी (Lungi Ngidi) भी चोटिल हैं. 


World Cup: शाकिब ने बताया, नंबर तीन पर बैटिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ा..

दक्षिण अफ्रीका (South Africa team) चाहेगी कि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और अनुभवी हाशिम अमला (Hashim Amla) अपने प्रदर्शन को बेहतर करें. दोनों बल्लेबाज प्रतियोगिता में अब तक अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. हालांकि टीम के मध्यक्रम एवं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है और रन बनाए हैं. इस बीच वेस्टइंडीज टीम (West Indies team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कहर बरपाया है, और अगर अगले मैच में भी वे ऐसा कर पाए तो वे जीत दर्ज कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम तेज गेंदबाजों के आगे लगातार जूझता हुआ नजर आया है.ऑस्ट्रेलिया (Australia team) के खिलाफ बल्लेबाजों के खराब शॉट सलेक्शन के कारण वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी. 

World Cup: फिंच का दावा, 'स्‍टीव स्मिथ हैं तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज'

दोनों टीमें इन खिलाड़ि‍यों में से चुनी जाएंगी

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस. 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल और शेल्टन कॉटरेल. (इनपुटः IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: रोहित शर्मा के शतक से भारत की वर्ल्‍डकप में पहली जीत