वर्ल्ड कप : आंकड़ों में दक्षिण अफ्रीका है भारत से मजबूत

नई दिल्ली:

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच घमासान के लिए दोनों टीमों ने खास तैयारी की है। टीम इंडिया जहां वर्ल्डकप में नया इतिहास लिखना चाहती है, वहीं अफ्रीकी खेमे की कोशिश अपने रिकॉर्ड को बनाए रखनी की है। ये तो हर कोई जानता है कि भारत दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्डकप में नहीं हरा पाया है।

1992 वर्ल्डकप में 6 विकेट से हारे, 1999 वर्ल्डकप में 4 विकेट से हारे, 2011 वर्ल्डकप में 3 विकेट से हारे, वर्ल्डकप के अलावा भी दूसरे आकंड़ो पर नजर डालना जरूरी है। दोनों टीमों के बीच में अभी तक कुल 70 वनडे मैच हुए हैं। 25 बार टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि 42 बार हार का सामना करना पड़ा है। न्यूट्रल वेन्यू पर ये दोनों टीमें 19 बार टकराई हैं, 7 बार भारत को जीत मिली है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा।

इस मैच को अफ्रिकी गेंदबाज़ी अटैक और भारत के बल्लेबाजों के बीच जंग माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का इस टीम के खिलाफ पिछले प्रदर्शन पर नजर डालना भी अहम हो जाता है।

शिखर धवन ने इस टीम के खिलाफ 4 वनडे मैच खेले हैं। 42 की औसत से 114 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। रोहित शर्मा ने 11 वनडे मैचों में 20.70 की औसस से 207 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली ने 13 वनडे मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन, तीन अर्धशतक शामिल है। सुरेश रैना ने भी 13 वनडे मैच खेले, 25.54 की औसत से 281 रन बनाए हैं, जबकि कप्तान धोनी ने प्रोटियाज के खिलाप 23 वनडे मैच खेले हैं, 27.61 की औसत से 497 रन बनाए हैं। साफ है कि अफ्रिकी तेज गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए हमेशा परेशानी खड़ी की है।

डेल स्टेन ने भारत के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 19.17 की औसत से 23 विकेट झटके हैं। मोर्नी मोर्केल ने 10 वनडे मैचों में 20.87 की औसत से 16 भारतीय विकेट निकाले हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मैच में काफी कुछ पिच पर भी निर्भर करेगा, अगर पिच थोड़ी फ्लैट रही तो भारतीय बल्लेबाजों की चांदी, नहीं तो निशाना दक्षिण अफ्रिकी गेंदबाजों को लगना तय है।