वर्ल्ड टी-20 : वेस्ट इंडीज टीम में ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स शामिल

वर्ल्ड टी-20 : वेस्ट इंडीज टीम में ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स शामिल

27 साल के जॉनसन ने वेस्ट इंडीज के लिए 23 टी-20 और 35 वनडे मैच खेले हैं (फोटो : एएफपी)

नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप के लिए डैरेन ब्रावो की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है।
8 मार्च से 3 अप्रैल तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। टीम की घोषणा के बाद ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी-20 क्रिकेट न खेलने का फैसला करते हुए वर्ल्ड कप टीम से नाम वापस ले लिया था। ब्रावो ने इसी वजह से बोर्ड के साथ करार करने से भी मना कर दिया था।

27 साल के जॉनसन ने वेस्ट इंडीज के लिए 23 टी-20 और 35 वनडे मैच खेले हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ चार्ल्स ने अपना आखिरी टी-20 मैच पिछले साल श्रीलंका में खेला है। इससे पहले वह 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उस टूर्नामेंट में चार्ल्स ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विनिंग 84 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चार्ल्स को कैरिबियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। टूर्नामेंट में चार्ल्स ने 10 मैचों में 153.64 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए। इसमें एक अर्द्धशतक शामिल था। आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप में वेस्ट इंडीज का पहला मैच 16 मार्च को मुंबई में इंग्लैंड के साथ है।