उम्मीद करता हूं कि धोनी जितना धैर्यवान रहूंगा : विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत के नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को सिडनी में कहा कि जब वह कल से यहां शुरू होने वाले चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे तो मुश्किल हालात में धैर्यवान रहकर अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करेंगे।

कोहली ने धोनी की संन्यास की घोषणा पर कहा, ‘‘हम मेलबर्न टेस्ट के बाद ड्रेसिंग रूप में कपड़े बदल रहे थे और अपना सामान समेट रहे थे जब धोनी आया और कहने लगा कि वह कुछ कहना चाहता है। इसके बाद उसने अपने फैसले की घोषणा की और हम सब सकते में आ गए। यह सब इतना जल्दी में हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया। हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी और यह हमारे लिए स्तब्ध करने वाला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं पता था कि क्या कहना है क्योंकि यह उसके लिए काफी भावनात्मक लम्हा था। हमारे लिए भी जिन्होंने उसकी कप्तानी में युवा के तौर पर शुरुआत की, यह काफी अजीब लम्हा था।’’

कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उससे सीखने के लिए काफी कुछ था विशेषकर मुश्किल हालात में, उसका धैर्य और अहम लम्हों पर उसके फैसले लेने की क्षमता। ये चीजें बेशकीमती हैं और कोई भी कप्तान ऐसा अपने अंदर होना पसंद करेगा। उम्मीद करता हूं कि मैं भी उसकी तरह धैर्यवान बन पाऊंगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी की अंगुली की चोट के कारण एडिलेड ओवल में पहले टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले कोहली ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था और भारत को जीत के करीब ले गए थे, लेकिन टीम को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने हालांकि कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अपनी गलतियों से सीखने को तैयार हैं।