मैच में 10 विकेट : मुरली, वॉर्न, कुंबले के साथ आने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी यासिर शाह को

मैच में 10 विकेट : मुरली, वॉर्न, कुंबले के साथ आने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी यासिर शाह को

नई दिल्ली:

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में मेजबान टीम के खिलाफ मिली जीत में 'मैन ऑफ द मैच' रहे पाकिस्तान के यासिर शाह के लिए यह पहला मौका था, जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किए... इस उपलब्धि के बाद उन्हें बेहद 'प्रॉमिसिंग' गेंदबाज कहा जाने लगा है, क्योंकि सचमुच किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक ही मैच में 10 या उससे भी ज़्यादा खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटा देना बेहद दुरूह काम है...

दुनिया के 'बेहतरीन' गेंदबाजों ने यह तमगा इसीलिए हासिल किया, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया, और विपक्षी खिलाड़ियों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वापस भेजा...

तो आइए, आज हम देखते हैं उन गेंदबाजों को, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा बार किसी एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज़्यादा खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए, और हर बार गेंदबाजी के स्तर को नई बुलंदियों पर पहुंचाया... इस लिस्ट में फिलहाल यासिर शाह नहीं हैं, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रख पाए, तो एक दिन वह इस सूची में नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो जाएंगे... (टॉप 10 की विस्तृत सूची देखें ख़बर के अंत में)

सबसे ऊपर हैं 'फिरकी के जादूगर' मुथैया मुरलीधरन...
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं दुनिया में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई 'फिरकी के जादूगर' मुथैया मुरलीधरन, जिन्होंने अपने पूरे करियर में खेले 133 मैचों की पारियों में 230 पारियों में 22.72 की औसत से कुल 800 विकेट चटकाए, और 67 पारियों में उन्होंने पांच या उससे ज्यादा विपक्षी खिलाड़ियों को आउट किया... मुरलीधरन के करियर में 22 मैच ऐसे रहे, जिनमें उन्होंने 10 या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को दूसरा स्थान...
लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 145 मैचों की 273 पारियों में 25.41 के औसत से कुल 708 विकेट हासिल किए, और 37 पारियों में पांच या ज़्यादा विरोधी खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाने के साथ-साथ 10 बार एक मैच में 10 या उससे ज़्यादा विकेट चटकाए...

तीसरे पायदान पर सर रिचर्ड हेडली...
सूची में तीसरा स्थान मिला है न्यूज़ीलैंड के सर रिचर्ड हेडली को, जिन्होंने 86 मैचों की 150 पारियों में 22.29 के औसत से 431 विकेट हासिल किए, और 36 मौकों पर एक पारी में कम से कम पांच विकेट लेने के साथ-साथ नौ बार एक ही मैच में 10 या ज़्यादा विपक्षी खिलाड़ी आउट किए...

चौथे स्थान पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले...
लिस्ट में चौथे स्थान पर दिखते हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज और टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले, जिन्होंने अपने करियर में खेले 132 मैचों की 236 पारियों में गेंदबाजी की, और 29.65 के औसत से 619 विकेट चटकाए... एक ही पारी के सभी 10 विकेट चटकाने वाले कुंबले ने 35 बार एक पारी में पांच या ज़्यादा विकेट लिए, और आठ मौकों पर एक मैच में 10 या ज़्यादा विपक्षी खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया...

पांचवां पायदान कब्जाया है इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स ने...
सबसे ज़्यादा बार एक टेस्ट मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अगला नाम इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स का है, जिन्होंने कुल 27 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 16.43 के औसत से 189 विकेट चटकाए, लेकिन इतने कम मैचों में ही उन्होंने 24 बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने के साथ-साथ सात मौकों में एक ही मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लिए...

छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट...
ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट को छठा स्थान हासिल हुआ है, जिन्होंने 37 मैचों की 67 पारियों में 24.21 के औसत से 216 विकेट लिए, जिनमें 21 बार पारी में पांच या अधिक विकेट लेने के साथ-साथ सात बार मैच में 10 खिलाड़ियों को आउट करना शामिल है...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली सातवें पायदान पर...
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली लिस्ट में सातवें पायदान पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में खेले 70 मैचों की 132 पारियो में 23.92 के औसत से 355 खिलाड़ियों को आउट किया... लिली ने 23 मौकों पर एक ही पारी में पांच या अधिक विकेट चटकाए, और सात मौकों पर उन्होंने एक मैच में 10 या उससे ज़्यादा विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई...

इमरान खान को हासिल हुआ आठवां स्थान...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑल-राउंडरों में शुमार किए जाने वाले इमरान खान इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं, जिन्होंने कुल 88 मैचों की 142 पारियों में 22.81 के औसत से 362 विकेट चटकाए, और 23 बार पारी में पांच या ज़्यादा विकेट लेने के साथ-साथ छह मौकों पर मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लिए...

नौवें स्थान पर इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड...
सूची में नौवें पायदान पर इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड हैं, जिन्होंने 86 मैचों की 151 पारियों में 25.83 के औसत से 297 खिलाड़ियों को आउट किया, और 17 पारियों में पांच या ज़्यादा विकेट लिए... डेरेक ने भी छह मैचों में कुल 10 या उससे ज़्यादा विपक्षी खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया...

10वें पायदान पर भी इंग्लैंड के ही जॉर्ज लोमैन...
सूची में 10वें स्थान पर इंग्लैंड के ही जॉर्ज लोमैन हैं, जिन्होंने सिर्फ 18 मैच खेले, जिनकी 36 पारियों में 10.75 के औसत से 112 विकेट चटकाए... इन 36 पारियों में नौ पारियों में जॉर्ज ने पांच या अधिक विपक्षी खिलाड़ी आउट किए, जबकि पांच मैचों में उन्होंने 10 या ज़्यादा विकेट हासिल किए...

भज्जी और अश्विन 17वें और 22वें स्थान पर...
इस सूची के टॉप 10 खिलाड़ियों में कोई और भारतीय नहीं है, लेकिन पहले 25 खिलाड़ियों में हमारे दो और गेंदबाज शामिल हैं... सूची में ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह 17वें स्थान पर हैं, जिन्होंने पांच बार एक मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लिए हैं... उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में 22वें स्थान पर हैं, जिन्होंने चार बार एक मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है...

जिम लेकर 31वें पायदान पर...
एक ही पारी में सभी 10 विपक्षी खिलाड़ियों को आउट करने का कारनामा पहली बार करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर इस सूची में 31वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 90 रन देकर 19 विकेट चटकाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के अलावा कुल तीन बार किसी एक मैच में 10 या ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है...
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com