यह ख़बर 08 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सोमवार को स्वदेश लौटेंगे युवराज

खास बातें

  • अमेरिका के शहर बॉस्टन में फेफड़े में ट्यूमर का इलाज करा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सोमवार को स्वदेश लौट रहे हैं।
नई दिल्ली:

अमेरिका के शहर बॉस्टन में फेफड़े में ट्यूमर का इलाज करा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सोमवार को स्वदेश लौट रहे हैं।
युवराज ने बॉस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च में जनवरी से मार्च के बीच में तीन चरण में कीमोथेरेपी कराई।

युवराज ने रविवार को ट्वीट किया, "आखिरकार वह दिन आ ही गया! मैं कल घर जा रहा हूं! मैं अपने दोस्तों और परिवार को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं वापसी का और इंतजार नहीं कर सकता..सी यू इंडिया!! मेरा भारत महान!"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30 वर्षीय युवराज को पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। उल्लेखनीय है कि युवराज का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा था जिस अस्पताल में सात बार के टूर डी फ्रांस जीतने वाले अमेरिकी साइकिल चालक लांस आर्म्सट्रांग ने अपने कैंसर का इलाज कराया था। युवराज इस वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में इलाज के लिए अमेरिका गए थे।