इरफान खान के निधन पर युवराज सिंह ने किया ट्वीट, लिखा-' मैं जानता हूं इस लड़ाई में कितना दर्द होता है'

दिग्गज एक्टर इरफान (Irfan Khan) के निधन के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनको ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि संदेश देकर उनको याद किया है. इसी कड़ी में दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल हो गया है.

इरफान खान के निधन पर युवराज सिंह ने किया ट्वीट, लिखा-' मैं जानता हूं इस लड़ाई में कितना दर्द होता है'

इरफान खान के निधन पर युवराज सिंह का ट्वीट

खास बातें

  • अभिनेता इरफान खान के निधन पर युवराज सिंह का ट्वीट वायरल
  • युवराज सिंह बोले- मैं जानता हूं कैंसर की लड़ाई में कितना दर्द है
  • इरफान खान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है

इरफान खान ने आज अलविदा (Irrfan Khan Dies at 53) कह दिया है. इरफान खान अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई और एक मुकाम हासिल किया. इरफान खान एक ऐसे सितारे थे जो ऑडियंस के दिल में उतर जाते थे, और बहुत ही प्यार से गहरे तक वार कर जाते थे. दिग्गज एक्टर इरफान के निधन के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनको ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि संदेश देकर उनको याद किया है. इसी कड़ी में दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल हो गया है.

युवी ने इरफान के लिए एक भावनात्मक ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है. युवी ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे पता है पीड़ा कैसी होती है. मुझे पता है कि इस लड़ाई लड़कर कुछ सर्वाइव कर लेते हैं और कुछ नहीं कर पाते, मुझे यकीन है कि आप अब खूबसूरत जगह पर होंगे. इऱफान आपके परिवार के प्रति अपना सहानुभूति अर्पित करता हूं. आपकी आत्मा को शांती दे.

गौरतलब है कि युवराज (Yuvraj Singh) कैंसर को मात देकर दूसरे लोगों के लिए प्ररेणा साबित हुए थे. साल 20111 वर्ल्डकप (ICC World Cup 2011) के दौरान ही उन्हें कैंसर ने जकड़ लिया था, लेकिन इसके बाद भी वो पूरा टूर्नामेंट खेले थे और भारत को विश्व विजेता बनाने में सपल रहे. वर्ल्डकप के दौरान जांच के बाद उन्हें पता चला था कि वो  कैंसर से पीड़ित हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 के बाद से ही युवराज ने अपनी कैंसर का इलाज कराना शुरू कर दिया था. एक साल के इलाज के बाद वो 2012 में कैंसर का इलाज करके वापस स्वदेश लौटे थे.


वहीं, बात करें इरफान की तो उन्हें साल 2018 में पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम(Angrezi Medium)  की शूटिंग भी की थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस फिल्म में उनके किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसमें इरफान एक ऐसे पिता बने थे जो अपनी बेटी को लंदन पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन वो दिल में उनके अंदर ये बात रहती है कि उनकी बेटी लंदन ना जाकर भारत में ही रहकर अपनी पूरी पढ़ाई करे. अंग्रेजी मीडियम में पिता और बेटी के इस अनोखे जज्बात को दिखाया गया था जिसमें इरफान ने अपनी एक्टिंग ने नई जान डाल दी थी. अब इरफान के नहीं रहने से बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर की कमी यकीनन खलेगी.