CSK के Live सत्र में चहल ने साक्षी के सामने दिखाया धोनी के लिए अपना प्यार- बोले- 'हैलो भाभी, कहां हैं माही भाई"..

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में इस बार धोनी (Dhoni) की वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) ने शामिल हुईं. लाइव चैट के दौरान साक्षी ने धोनी को लेकर भी बात की और कहा कि माही उन्हें लंबे वालों में पसंद नहीं थे.

CSK के Live सत्र में चहल ने साक्षी के सामने दिखाया धोनी के लिए अपना प्यार- बोले- 'हैलो भाभी, कहां हैं माही भाई

चहल ने साक्षी के सामने दिखाया धोनी के लिए अपना प्यार

खास बातें

  • CSK के साथ लाइव सत्र में साक्षी हुईं शामिल
  • चहल ने लाइव सत्र के दौरान लगातार किए कमेंट
  • धोनी को लेकर यादें की शेयर

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में इस बार धोनी (Dhoni) की वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) ने शामिल हुईं. लाइव चैट के दौरान साक्षी ने धोनी को लेकर भी बात की और कहा कि माही उन्हें लंबे वालों में पसंद नहीं थे. यदि माही उनसे लंबे बालों में मिले होते तो शायद वो उनकी तरफ देखती भी नहीं. लाइव सत्र में साक्षी ने कहा कि उन्हें धोनी के गोल्डन हेयर कभी पसंद नहीं थे. इस लाइव सत्र के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी कमेंट करते नजर आए. चहल लाइव सत्र के दौरान धोनी को लेकर साक्षी से सवाल करते आए. चहल ने कई कमेंट किए जिसमें धोनी का जिक्र था. इतना ही नहीं चहल ने साक्षी को लूडो में हराने का चैलेंज भी दे डाला है जिसे धोनी की वाइफ से स्वीकार भी कर लिया है. साक्षी और सीएसके (CSK) के लाइव सत्र के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी कमेंट करते नजर आए.

रणवीर ने साक्षी के लिए लिखा सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री. साक्षी ने कहा कि धोनी और वो क्रिकेट को इस समय काफी मिस कर रहे हैं. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हम उत्तराखंड जाकर कुछ समय बिताएंगे. ऐसा प्लान हमने कर रखा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर धोनी रिटायरमेंट ट्रेंड कर रहा था, उस पर साक्षी ने रिएक्शन दिया और कहा कि ऐसी बातें होते रहती है, लेकिन इन अफवाहों में सबसे ज्यादा नुकसान उनका ही होता है. उनके पास फोस और एसएमएस आते रहते हैं.  बता दें कि साक्षी ने धोनी के संन्यास की बातें को अफवाह बताने के लिए ट्वीट किया था और कुछ देर के बाद अपने ट्वीट को डिलिट भी कर दिया था. इसपर साक्षी ने कहा कि अफवाह फैलानों वालों के लिए मेरा वह ट्वीट था, और जब एक बार काम हो गया तो ट्वीट को डिलीट करना ही मैंने उचित समझा. साक्षी ने धोनी को लेकर कहा कि, वह क्रिकेट को लेकर काफी इमोशनल हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.