यह ख़बर 22 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अब भी चिंता बनी हुई है जहीर की फिटनेस

खास बातें

  • अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे जहीर खान की फिटनेस अब भी चिंता का कारण बनी हुई है।
मेलबर्न:

अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे जहीर खान की फिटनेस अब भी चिंता का कारण बनी हुई है। हालांकि कैनबरा में हुए अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए वह किसी भी तरह असहज दिखाई नहीं दिए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में उनकी 15 ओवर की गेंदबाजी आलोचकों को चुप कराने के लिए काफी रही है, लेकिन वह टेस्ट मैच में 40 ओवर गेंदबाजी का भार उठा पाएंगे या नहीं, इसके सबूत नहीं मिले हैं। शृंखला के पहले और दूसरे टेस्ट में केवल 72 घंटे का अंतर है और इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज की मांग को देखते हुए उनके चोटिल जोड़ों पर गेंदबाजी का भार कई गुना बढ़ेगा ही। जहीर नेट में और क्रीज पर इतना खुलकर नहीं खेले हैं कि यह दिखाई दे सके कि वह तेजी से भाग सकते हैं, डाइव कर सकते हैं और चपलता से डीप से गेंद थ्रो कर सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में भी पुराना पैनापन और लय नहीं दिखी है। जहीर मानते हैं कि फिटनेस सुधारने और लय जारी रखने के लिए काफी ओवर गेंदबाजी करना जरूरी है, लेकिन टखने की चोट से उबरने के बाद वह उतनी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com