जहीर खान ने दी 'संघर्षशील' जसप्रीत बुमराह को अहम सलाह

हालिया कुछ मैच जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के लिए कितने निराशाजनक रहे. जसप्रीत बुमराह जरूरत के समय और खासकर स्लॉग ओवरों में न तो विकेट ही चटका सके और

जहीर खान ने दी 'संघर्षशील' जसप्रीत बुमराह को अहम सलाह

नयी दिल्ली:

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के स्टार सीमर जसप्रीत बुमराह को बहुत ही अहम सलाह दी है. अब यह तो आप जानते ही हैं. हालिया कुछ मैच जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के लिए कितने निराशाजनक रहे. जसप्रीत बुमराह जरूरत के समय और खासकर स्लॉग ओवरों में न तो विकेट ही चटका सके और न ही वह रनों का बहाव रोक सके. हाल में वनडे सीरीज में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. पिछले साल स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी तीन वनडे खेले, उन्होंने 30 ओवरों में 167 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे आड़े समय जहीर खान उनके लिए सलाह लेकर आए हैं. 

यह भी पढ़ें:  शुभमन ग‍िल बोले, ओपनर के तौर पर टीम में स्‍थान को लेकर पृथ्‍वी शॉ से कोई प्रत‍िस्‍पर्धा नहीं..

जहीर ने कहा कि बुमराह को शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए और आक्रामक होने के अलावा अतिरिक्त जोखिम उठाने की जरूरत है. जहीर ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को अब बुमराह के खिलाफ खेलने में ज्यादा सतर्क होना होगा, जबकि इस तेज गेंदबाज को फार्म में वापसी के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. जब आप ऐसी ख्याति हासिल कर लेते हो जैसे कि जसप्रीत बुमराह ने इतने वर्षों में हासिल की है, तो आपको इससे जूझना होता है.' 
यह भी पढ़ें: 


यह भी पढ़ें: अनुष्का पहुंचीं न्यूजीलैंड, तो पूरी टीम ने बना लिया ट्रिप का प्लान, VIDEO

उन्होंने कहा, ‘बुमराह को इसे समझना होगा कि उसे ये विकेट हासिल करने के लिये थोड़ा अतिरिक्त आक्रामक होना होगा. बुमराह को अतिरिक्त जोखिम लेने की जरूरत है. भारत टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल करने के बाद वनडे सीरीज में मेजबानों से 0-3 से हार गया जिसमें बुमराह का फ्लाप शो अहम रहा. जहीर ने कहा कि बल्लेबाजों को बुमराह का सामना करने में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. वह जानता हे कि बल्लेबाज थोड़े रक्षात्मक होंगे इसलिये उसे बल्लेबाजों के गलती करने की उम्मीद करने के बजाय विकेट झटकने का तरीका ढूंढना होगा. बल्लेबाज काफी सतर्क रवैया अपना रहे हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि बुमराह विकेट हासिल नहीं कर सकें'. 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जहीर ने कहा, ‘यह अच्छा संकेत है कि अन्य बल्लेबाज उन्हें इतना सम्मान दे रहे हैं इसलिये अब बुमराह की जिम्मेदारी उन्हें खेलने के लिये उकसाने की है. उसे खुद को बताना होगा कि ‘मेरा काम रन रोकना नहीं है, मेरा काम विकेट झटकना है और इस प्रक्रिया में अगर मेरी गेंदों पर रन भी बनते हैं तो बनने दो। मैं मुख्य गेंदबाज हूं इसलिए मुझे दबदबा बनाना होगा.'