पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की बेटी आज है बड़ी स्पोर्ट्स एंकर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया यह आरोप VIDEO

पाकिस्तान में जैनब अब्‍बास (Zainab Abbas) स्पोर्ट्स एंकर में जाना माना नाम हैं. जैनब अब्‍बास अपनी प्रेजेंटेशन स्किल के लिए पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की बेटी आज है बड़ी स्पोर्ट्स एंकर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगाया यह आरोप VIDEO

खास बातें

  • पाकिस्तान की क्रिकेट एंकर जैनब अब्‍बास हैं काफी पॉपुलर
  • आईसीसी की ओर से वर्ल्डकप 2019 इवेंट में मिला था एंकरिंग करने का मौका
  • जैनब अब्‍बास पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नसीर अब्‍बास की हैं बेटी

भारत में स्पोर्ट्स एंकर की बात करें तो मयंती लैंगर (Mayanti Langer) का नाम काफी पॉपुलर हैं, मयंती क्रिकेट के हर एक इवेंट को कवर करती हुई नजर आती है. उन्हें भारत की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स एंकर माना जाता है. ऐसे में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में जैनब अब्‍बास (Zainab Abbas) स्पोर्ट्स एंकर में जाना माना नाम हैं. जैनब अब्‍बास अपनी प्रेजेंटेशन स्किल के लिए पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं. बता दें कि जैनब अब्‍बास पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नसीर अब्‍बास (Nasir Abbas) की बेटी है. जैनब 2019 वर्ल्डकप में भी आईसीसी की ओर से एंकरिंग करती हुई नजर आई थी. आईसीसी (ICC) वर्ल्डकप जैसे इंवेंट को आईसीसी की ओर से कवर करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला एंकर भी बनी, जैनब अपनी खूबसूरती के लिए मानी जाती हैं. पाकिस्तान में उनका एक अलग फैन फॉलोइंग है.

बता दें कि जैनब ने इंग्लैंड से एमबीए की पढ़ाई की है. इसके बाद भी उन्होंने अपना करियर में स्पोर्ट्स एंकरिंग खासकर क्रिकेट में एंकरिंग करने का करियर अपनाया. जैनब अब्‍बास (Zainab Abbas) एंकरिंग के अलावा अपना यू- ट्यूब शो भी होस्ट करती हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बारे में खुलासा किया और कहा है कि, जब उन्होंने यह करियर चुना था तो पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) उनको इंटरव्यू देने के कतराते थे.

लड़की होने के कारण वो मुझसे बात नहीं करते थे. धर्म को ज्यादा मानने वाले कुछ पाकिस्तानी दिग्गज उनके साथ टीवी पर स्क्रीन शेयर करने से कतराते थे. हाल ही में जैनब अब्‍बास (Zainab Abbas) ने लाहौर में हमजा करदार के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. हमजा करदार के दादा अब्‍दुल हफीज पाकिस्तान क्रिकेट के पहले कप्तान थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बताते चले की जैनब अब्‍बास (Zainab Abbas) के पिता नसीर अब्‍बास ने पाकिस्तान की ओर से 2 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जैनब ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घर पर क्रिकेट का माहौल काफी था जिसके कारण बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में रूची जागी थी. यहां तक कि एक्जाम के समय भी टीवी पर मैच देखना नहीं छोड़ती थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.