
फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खमतराई थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह दबिश देकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पौने 6 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. खमतराई थाना प्रभारी पूर्णिमा लांबा ने कहा कि आज शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि शीतला तालाब के पास अमीनुद्दीन के मकान में बड़ा जुआ खेला जा रहा है.
दिव्यांग किशोरी के साथ रेप के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया.
वीडियो : आदिवासी खिलाड़ियो ने दिल्ली में बनाया क्लब
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीतू दीप (23), रामकुमार गुप्ता (35), दिनेश कुमार गुप्ता (34), रामगोपाल दास (38), पिंटू उर्फ सन्नी साहु (29), राजेश प्रधान (33), ताराचंद मिश्रा (27), मुकेश आडिल (21), छोटू सागर (23), संजय अग्रवाल (25) और नाल वसूल रहे छगन मिरी (28) को गिरफ्तार किया है.