पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक घर से नर कंकाल बरामद किए गए (प्रतीकात्मक चित्र)
पश्चिम बंगाल में बर्धमान जिले के पूरबस्थली शहर में पुलिस ने एक घर से 18 नरकंकाल जब्त किए हैं. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कालना के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नितिन सिंघानिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने पूरबस्थली में नंदा कॉलोनी के एक घर पर छापा मारा और 18 कंकाल जब्त किए.
उन्होंने बताया कि कंकाल आपूर्ति का अवैध कारोबार चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि तापस पाल और उसका सहयोगी मनोज विश्वास मानव कंकाल का अवैध कारोबार करते थे. दोनों फरार हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि पाल गंगा किनारे बहकर आए शवों को अपने कब्जे में लेता था और फिर इन कंकालों का अवैध कारोबार करता था. ये लोग घर के अंदर एक गुप्त कक्ष में हड्डियां छिपाकर रखते थे.
(इनपुट एजेंसियों से)
Advertisement
Advertisement