
फाइल फोटो
सहारनपुर में एक शादी में उस समय हिंसक स्थिति पैदा हो गई जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि दीपक नाम के व्यक्ति के शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर दो समूहों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस संघर्ष में बदल गई. दोनों गुटों डंडे और धारदार हथियार चलने लगे.
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि डंडों और धारदार हथियारों के इस्तेमाल के कारण झगड़े में तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)