
प्रतीकात्मक फोटो.
ग्वालियर में स्थित गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चार जनवरी को चोरी हो गई. गूजरी महल के प्रभारी और पुरातत्व विभाग के उप संचालक केएल डाबी ने बताया कि करीब 20 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा करीब 400 वर्ष पुरानी है और बेशकीमती है.
उन्होंने कहा कि चोरी चार जनवरी को उस समय हुई, जब वहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी 10 मिनट के लिए कहीं चला गया. डाबी ने बताया कि वैसे तो म्यूजियम में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जहां प्रतिमा रखी थी, वो हिस्सा सीसीटीवी के कैमरे के कवरेज में नहीं आ रहा था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
बहोड़ापुर थाना प्रभारी वाई एस तोमर ने बताया कि प्रतिमा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)