
पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है. (फाइल फोटो)
गाजियाबाद के कविनगर इलाके से 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में से एक के पैर में गोली भी लगी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की थी और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है. इन अपराधियों के पास हथियार भी बरामद किए गए हैं और पुलिस इनके नेटवर्क की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
ट्रैक्टर परेड: गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर सील, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
लघु उद्योगों ने वित्त मंत्री से प्रोत्साहन पैकेज के साथ नकदी संकट दूर करने की लगाई गुहार
गाजियाबाद : हैकरों ने ई-मेल अकाउंट को बनाया निशाना, पर्सनल जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देकर मांगे 10 करोड़ रुपये
एसएसपी ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि 3 महिलाओं ने एनएच-24 और आसपास के इलाके में रेकी है. इनको लालकुआं इलाके से पकड़ा गया. इसके बाद 2 और लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस टीम बधाई के पात्र है. हम टीम को 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा करते हैं. इन लोगों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक टैंपो, एक स्कूटी भी बरामद की गई है'.
ये सभी बांग्लादेशी हैं और दिल्ली के आसपास इलाकों में रहते हैं और किसी को शक न हो इसलिए अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं.