
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
देश के हालात देखकर लगता है कि लड़कियों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. सार्वजनिक जगहों पर भी बच्चियों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसी ही घटना नासिक में उजागर हुई है. यहां एक सार्वजनिक शौचालय में नौ साल की लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक रवींद्र बाहोट (35) ने सार्वजनिक शौचालय में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे धमकाया कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो परिणाम गंभीर होंगे. लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद बाहोट के खिलाफ उपनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बाहोट पर आईपीसी की धारा 376 के तहत और पॉक्सो कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)