
आरोपी अंगद सिंह (फाइल फोटो)
पश्चिम जिला की साइबर सेल ने महिलाओं के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपमानजनक और परेशान करने वाले मैसेज लिखने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जमानती धारा होने की वजह से पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऐसी महिलाओं और लड़कियों के प्रोफाइल पर ऐसी हरकत करता था जो अलग समुदाय के लड़कों से शादी की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया की एक महिला ने तिलक नगर थानेे में एक शिकायत दी जिसमें उसने कहा कि उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कोई शख्स अपमानजनक व परेशान करने वाला मैसेज भेज रहा है.
इसी दौरान पुलिस को साइबर पोर्टल पर भी एक शिकायत मिली. जिसमें हरिनगर की महिला ने बताया की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपमानजनक व परेशान करने वाला मैसेज भेजने की शिकायत की थी..मामले की जांच जिले के साइबर सेल को सौंप दी गयी. साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से मैसेज भेजने वाले का आईपी नंबर का पता लगाया और फिर तिलक नगर से रमेश नगर से अंगद सिंह(24) को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि अंगद ही दोनों महिलाओं के प्रोफाइल पर आपतिजनक मैसेज भेजता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उन महिलाओं और युवती के प्रोफाइल पर अपमान जनक बातें लिखता था, जिन महिलाओं और युवती ने दूसरे समुदाय में शादी की थी.