प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश में रेप के एक आरोपी को अदालत ने 12 साल की कैद की सजा सुनाई है. मामला बांदा जिले का है. आरोपी युवक पर एक आठ साल की बच्ची के साथ रेप करने का आरोप था. अदालत ने आरोपी युवक पर चालीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत के इस फैसले की जानकारी सरकारी अधिवक्ता ने दी. आरोपी युवक की पहचान अशोक कुमार के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में ईरानी नागरिक का मोबाइल ले उड़े चोर, मामला दर्ज
एडीजीसी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार की अदालत ने इस मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. अदालत में सजा सुनाने से पहले लंबी बहस चली. इसके बाद भी यह फैसला सुनाया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों में दिल्ली में भी बच्ची से रेप के ऐसे के कई मामले सामने आए थे.
यह भी पढ़ें: बच्चों से उनकी हंसी और बचपन छीन लेता है यौन उत्पीड़न : अदालत की टिप्पणी
इन मामलों में भी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था. एक मामले में पड़ोसी पर आठ महीने की बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया था. इस मामले में बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था.
VIDEO: महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही है हिंसा.
वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण-दिल्ली के शाहपुरजाट इलाके में एक 18 महीने की बच्ची के साथ रेप होने की बात सामने आई थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी युवक को बिहार से गिरफ्तार किया था. (विशेष इनपटु आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement