
कार्पोरशन बैंक की शाखा में जांच करती दिल्ली पुलिस.
खास बातें
- कैशियर संतोष कुमार से कैश लूटने की कोशिश की
- संतोष ने विरोध किया तो उसको गोली मार दी
- बैंक के गार्ड देवनारायण की बंदूक छीन ले गए
दिल्ली के छावला इलाके के खैरा गांव में शुक्रवार को हथियारों से लैस 3-4 लड़के कॉर्पोरेशन बैंक में घुस गए. कैशियर से कैश लूटने लगे जब उसने विरोध किया तो गोली मारी दी. कैशियर की मौत हो गई. इस वारदात में कुछ बैंककर्मी घायल भी हुए हैं. लुटेरे दो लाख रुपये का कैश लेकर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक वारदात दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब 3-4 लड़के बाइक पर सवार होकर आए और हथियार दिखाते हुए कॉर्पोरेशन बैंक के अंदर दाखिल हुए. उन्होंने कैशियर संतोष कुमार से कैश लूटने की कोशिश की.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
जब कैशियर ने विरोध किया और संतोष को गोली मार दी,बाद में संतोष की मौत हो गई. इस वारदात में कुछ बैंककर्मी घायल भी हो गए. लुटेरे दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए और जाते-जाते बैंक के गार्ड देवनारायण की बंदूक भी छीन ले गए.

पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैंक के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाए जा रहे हैं जिससे कि लुटेरों का सुराग मिल सके.