जालंधर: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक तलाशी अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच मिट्टी में दबाए गए छह किलो हेरोईन बरामद की है, इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपये आंकी गई है.
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब सीमांत के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच शनिवार को विशेष तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बल के जवानों ने मिट्टी में दबा हुआ छह पैकेट हेरोईन बरामद किया.
उन्होंने बताया कि बरामद प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने पंजाब में पाक सीमा से इस साल अब तक 99.94 किलो हेरोईन जब्त किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)