
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने दो लोगों को दो सौ रूपए के 190 नकली नोट रखने के आरोप में गिरफतार किया है. जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि जिले की फरसाबहार थाने की पुलिस ने नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से दो सौ रूपए के 190 नकली नोट जब्त किए हैं. ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसइकिल पर सवार होकर नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे हैं इसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपियों के करीब पहुंची और मौका देखकर दोनों को गिरफतार कर उनसे नकली नोट जब्त कर लिए गए.
यह भी पढ़ें : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओंकार यादव (29 वर्ष) सरगुजा जिले का तथा सुरेश श्रीवास (24 वर्ष) जशपुर जिले का निवासी है. ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ओडिशा से नकली नोट लेकर आए थे तथा यहां चलाने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वह नकली नोट को आधी कीमत पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ़ रहे थे.
VIDEO : नकली नोट छापने के मामले में हुई एक और गिरफ्तारी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)