दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के सरगना को पकड़ा.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. उसके गैंग के 2 लोग इसी साल अप्रैल में पकड़े गए थे, लेकिन सरगना फरार चल रहा था. आरोपी का नाम अजय गौतम है जो मैनपुरी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक उसे मंगोलपुरी से पकड़ा गया. दरअसल इसी गैंग से जुड़े 2 लोग रंजीत और नक्षेलाल इसी साल 29 अप्रैल को दिल्ली में 30 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए थे. उन्होंने बताया कि ये हथियार वो अजय गौतम नाम के शख्स के जरिये लाते हैं, तब से अजय गौतम की तलाश जारी थी.
दिल्ली : मध्यप्रदेश में बने अवैध हथियारों की सीएनजी सिलेंडर में रखकर सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार
अजय गौतम के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी निकला हुआ था. अजय ने पूछताछ में बताया कि वह यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है. पिछले 5 सालों से वह इस धंधे में है और मध्य प्रदेश के धार और खरगोन से हथियार लाता है. 2010 में उसे यूपी पुलिस ने 6 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था.
Advertisement
Advertisement