
प्रतीकात्मक फोटो.
दिल्ली के ब्रम्हपुरी इलाके में 29 साल के एक शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. शक है कि कहीं टिकटोक के लिए वीडियो बनाते वक्त गोली न लगी हो. पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार को दोपहर करीब पौने चार बजे जानकारी मिली कि 29 साल के मोहम्मद अब्बास नाम ले शख्स को गर्दन में गोली लग गई है. अब्बास उस वक़्त अपने दो दोस्तों के साथ ब्रम्हपुरी में अपने घर पर बैठा था.उसके घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस के मुताबिक अभी तक अब्बास या उसके परिवार ने किसी पर पर फायरिंग करने का आरोप नहीं लगाया है, इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है. शक है कहीं टिकटोक के लिए वीडियो बनाते वक्त गोली न चल गई हो.
पुलिस पता लगा रही है कि अब्बास के पास पिस्टल कहां से आई और उसे गोली कैसे लगी. अब्बास कोल्ड ड्रिंक का कारोबार करता है
.